कोंडागांव: शिक्षा के स्तर को बेहतर और आसान बनाने के लिए ट्रेनिंग का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों को दो चरणों में ट्रेनिंग दी गई, ताकि बच्चों को खेल-खेल में आसानी से पढ़ाया और समझाया जा सके.
दरअसल, बच्चों को खेल और मनोरंजन से काफी लगाव होता है. इसे देखते हुए शिक्षकों को दो चरण में ट्रेनिंग दी गई. पहली ट्रेनिंग 19 अगस्त से 22 अगस्त तक चली. वहीं दूसरी ट्रेंनिग 26 से 29 अगस्त तक चली. जिसमें बकोदागुड़ा के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया.
पढ़ें : SPECIAL: बाधाओं को पार कर पाई मंजिल, जानिए सेवती की कहानी
ट्रेनिंग देने का उद्देश्य रोचक ढंग से पढ़ाई कराना है. अब बच्चों को हिंदी और गणित की पढ़ाई खेल और मनोरंजन के साथ कराई जाएगी.