केशकाल: वनमंडल के कुएंमारी इलाके में दर्जनों जलप्रपात हैं, जिन्हें देखने के लिए इन दिनों सैलानियों का तांता लगा हुआ है. इन जलप्रपातों तक जाने वाले रास्ते में बटराली के पास वन विभाग की ओर से केशकाल की ओर चेकपोस्ट लगाकर प्रति व्यक्ति 50 रुपये शुल्क लिया जा रहा है.
इसके विरोध में आज मारी क्षेत्र के 7 गांव के लोग सैकड़ों की संख्या में केशकाल गोंडवाना भवन में इकट्ठे हुए. वनमंडल की ओर से वसूले जा रहे शुल्क के विरोध में बस स्टैंड परिसर में ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी और रैली निकालते हुए नगर भ्रमण कर बस स्टैंड में एसडीएम दीनदयाल मंडावी को ज्ञापन सौंपा.
10 रुपये देने में नहीं है परेशानी
इस विषय पर जानकारी देते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर उसेंडी ने बताया कि ग्राम बटराली से लगभग 16 जलप्रपातों में जाने का मार्ग है. जहां प्रतिदिन लोगों का आना-जाना लगा रहता है. जलप्रपात में जाने के लिए समिति की ओर से लिए जा रहे 10 रुपये के शुल्क से किसी भी ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं है.
50 रुपये की फीस लेने का लगाया आरोप
ग्रामीणों ने वनमण्डलाधिकारी धम्मशील गणवीर पर मारी इको टूरिज्म के नाम पर बटराली में चेकपोस्ट लगाकर प्रति व्यक्ति 50 रुपये शुल्क लेने का आरोप लगाया है.
ईको टूरिज्म में विकसित करने की पहल
ग्रामीणों ने कहा कि कुछ लोग स्वार्थ पूरा न होने के कारण ग्रामीणों को बरगला रहे हैं. DFO इस विषय पर केशकाल वनमंड अधिकारी धम्मशील गणवीर ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप हम मारी क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को रोजगार देने का प्रयास कर रहे हैं. इस क्रम में हमारी ओर से मारी क्षेत्र को इको टूरिज्म में विकसित करने की पहल की गई है.
धीरे-धीरे सुधारी जाएंगी कमियां
इसका संचालन भी स्थानीय बेरोजगार युवा कर रहे हैं और इससे उन्हें रोजगार भी मिलना शूरु हो गया है. इससे जो लोग लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं, ऐसे कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए इस योजना का विरोध कर रहे हैं और रही बात रसीद में सील की तो धीरे धीरे सभी प्रकार की कमियां पूरी की जाएंगी और आने वाले सप्ताह में सारी चीजें कम्प्यूटर के मध्यम से संचालित की जाएंगी.
एक दिन में हुई 17 हजार की आमदनी
वनमण्डलाधिकारी ने यह भी बताया कि चेकपोस्ट के मध्यम से पर्यटकों से लिए जा रहे शुल्क की वजह से गुरुवार को समिति को 1 ही दिन में 17 हजार रुपए की आय हुई है, जिसका पूरा फायदा समिति के युवा बेरोजगारों को ही मिलेगा. इतने दिनों से मारी क्षेत्र में विकास की दृष्टि से किसी ने पहल नहीं की थी, चूंकि अब मारी क्षेत्र में विकास कार्यों की शुरुआत हुई है तो कुछ लोग इसमें अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लग गए हैं.
कार्यक्रम के आयोजन का विरोध
भाजपा के मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर उसेंडी ने ग्रामीणों के साथ केशकाल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीनदयाल मंडावी को ज्ञापन सौंपकर वन विभाग की ओर से कोरोना काल में पिछले 15 दिन से विभिन्न कार्यक्रम कर सैकड़ों लोगों को इकट्ठा कर ट्रैकिंग के साथ-ही अलग-अलग कार्यक्रम के आयोजन का विरोध किया.
वनमंडल अधिकारी को हटाने की मांग
इसके साथ ही ग्रामीणों ने आगामी कार्यक्रम को निरस्त करने सहित वनमण्डलाधिकारी को हटाने की मांग की है. इस अवसर पर भाजपा मण्डल केशकाल रामेश्वर उसेण्डी, भूपेश चंद्रकार, भूपेश सिन्हा, नवदीप सोनी, सरपंच रावबेदा, कोलूराम मण्डावी, सगबति मण्डावी, रतिराम कांगे, चैतू पोया कैलाश कुंजाम, सहित मारी, होनहेड क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे.