ETV Bharat / state

कोंडागांव में ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस - teachers negligent in duty in Kondagaon

कोंडागांव कलेक्टरेट के सभाकक्ष में जिले के सरपंच और पंचायत सचिवों की कार्यशाला आयोजित की गई थी. Show cause notice to teachers जिसमें कलेक्टर दीपक सोनी ने पंचायत स्तर के समस्याओं, मांगों और सुझावों को सुना और उनके निराकरण के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए. इस दौरान सरपंचों ने स्कूल भवन, गांव के स्कूलों में शिक्षकों की कमी और पदस्थ शिक्षकों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने की समस्या से भी अवगत कराया. Kondagaon news update जिसपर कलेक्टर दीपक सोनी ने शिक्षा जैसे मूलभूत आवश्यकता को गंभीरता से लेते हुए सरपंचों के शिकायत पर लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. Workshop of Sarpanch and Panchayat Secretaries

Kondagaon Education Department
कोंडागांव शिक्षा विभाग का एक्शन
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 6:03 PM IST

कोंडागांव: इस कार्यशाला में ग्राम पंचायत कुएं एवं माड़गांव के सरपंच ने स्कूलों के शिक्षकों की कार्यप्रणाली से संबंधित शिकायत पत्र सौंपा. शिकायत पत्र में शिक्षकों के विलंब से स्कूल आने एवं समय से पहले स्कूल से नदारद रहने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. Kondagaon news update शिक्षकों के लापरवाही रवैए से बच्चों के अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है. बच्चों के हित में शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का सही लाभ बच्चों को नहीं मिल रहा है. इसी शिकायत पर कार्रवाई हुई. Workshop of Sarpanch and Panchayat Secretaries

यह भी पढें: कोंडागांव में लता उसेंडी ने कांग्रेस को घेरा, कहा घोटालों का गढ़ बना छत्तीसगढ़

इन शिक्षकों को दिया गया कारण बताओ नोटिस

इन शिक्षकों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस, तीन दिन के अंदर करना होगा जवाब प्रस्तुत.

  1. अजय कंवर, व्याख्याता हाईस्कूल कुंए
  2. प्रभुलाल नागेश, प्रभारी प्राचार्य हाईस्कूल कुंए
  3. संदीपा गायकवाड़, व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल कुंए
  4. देवेन्द्र ठाकुर, शिक्षक माशा माड़गांव
  5. बिहारी लाल शोरी, प्रधान अध्यापक माशा माड़गांव
  6. शत्रुघ्न मरकाम, शिक्षक माशा कुएं
  7. मोईनुद्दीन शेख, प्रधान अध्यापक माशा कुएं
  8. लोमन गावड़े, शिक्षक प्राशा चेरबेड़ा
  9. रामप्रसाद नेताम, शिक्षक प्राशा चेरबेड़ा
  10. बलदेव हिड़को, शिक्षक प्राशा कुएं
  11. जीवन नेताम, शिक्षक प्राशा मिड़दे
  12. गजेन्द्र कमड़े, शिक्षक प्राशा मिड़दे
  13. टिकम सिंह शोरी, शिक्षक प्राशा कुमुड़
  14. चतुर सिंह ध्रुव, शिक्षक प्राशा कुमुड़
  15. बलवंत पैकरा, शिक्षक प्राशा कुदाड़वाही
  16. राजेंद्र उमेरिका, प्राशा कुदाड़वाही
  17. पवन नाग प्राशा, भंडारपाल
  18. अजय नेताम, शिक्षक प्राशा भंडारपाल
  19. छेदीलाल मरकाम, प्राशा माड़गांव

कोंडागांव: इस कार्यशाला में ग्राम पंचायत कुएं एवं माड़गांव के सरपंच ने स्कूलों के शिक्षकों की कार्यप्रणाली से संबंधित शिकायत पत्र सौंपा. शिकायत पत्र में शिक्षकों के विलंब से स्कूल आने एवं समय से पहले स्कूल से नदारद रहने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. Kondagaon news update शिक्षकों के लापरवाही रवैए से बच्चों के अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है. बच्चों के हित में शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का सही लाभ बच्चों को नहीं मिल रहा है. इसी शिकायत पर कार्रवाई हुई. Workshop of Sarpanch and Panchayat Secretaries

यह भी पढें: कोंडागांव में लता उसेंडी ने कांग्रेस को घेरा, कहा घोटालों का गढ़ बना छत्तीसगढ़

इन शिक्षकों को दिया गया कारण बताओ नोटिस

इन शिक्षकों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस, तीन दिन के अंदर करना होगा जवाब प्रस्तुत.

  1. अजय कंवर, व्याख्याता हाईस्कूल कुंए
  2. प्रभुलाल नागेश, प्रभारी प्राचार्य हाईस्कूल कुंए
  3. संदीपा गायकवाड़, व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल कुंए
  4. देवेन्द्र ठाकुर, शिक्षक माशा माड़गांव
  5. बिहारी लाल शोरी, प्रधान अध्यापक माशा माड़गांव
  6. शत्रुघ्न मरकाम, शिक्षक माशा कुएं
  7. मोईनुद्दीन शेख, प्रधान अध्यापक माशा कुएं
  8. लोमन गावड़े, शिक्षक प्राशा चेरबेड़ा
  9. रामप्रसाद नेताम, शिक्षक प्राशा चेरबेड़ा
  10. बलदेव हिड़को, शिक्षक प्राशा कुएं
  11. जीवन नेताम, शिक्षक प्राशा मिड़दे
  12. गजेन्द्र कमड़े, शिक्षक प्राशा मिड़दे
  13. टिकम सिंह शोरी, शिक्षक प्राशा कुमुड़
  14. चतुर सिंह ध्रुव, शिक्षक प्राशा कुमुड़
  15. बलवंत पैकरा, शिक्षक प्राशा कुदाड़वाही
  16. राजेंद्र उमेरिका, प्राशा कुदाड़वाही
  17. पवन नाग प्राशा, भंडारपाल
  18. अजय नेताम, शिक्षक प्राशा भंडारपाल
  19. छेदीलाल मरकाम, प्राशा माड़गांव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.