कोंडागांव: पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ राज्य में भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दीनदयाल मंडावी की उपस्थिति में नगर पंचायत केशकाल परिसर में सभी व्यापारियों की बैठक ली गई. इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई.
केशकाल SDM ने ली बैठक
इसी क्रम में केशकाल SDM दीनदयाल मंडावी की उपस्थिति में नगर के सभी व्यापारियों को शासन प्रशासन द्वारा दिए निर्देशों का पालन हर संभव करने को कहा गया. साथ ही जो भी ग्राहक बिना मास्क के सामान खरीदने पहुंचता है उसे सामान ना देने की बात कही गई. इसके साथ ही सभी दुकानदारों को कोरोना संक्रमण के खिलाफ जागरूकता फैलाने बैनर-पोस्टर भी दिए गए. साथ ही इस नियम का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गयी. इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर, तहसीलदार राकेश साहू, बीएमओ डॉ. डी.के बिसेन, एसडीओपी अमित पटेल, थाना प्रभारी भीमसेन यादव, नगर पंचायत सीएमओ नामेश कावड़े सहित नगर के सभी व्यापारी उपस्थित रहे.
पढ़ें: कोंडागांव: कोरोना को लेकर एक्शन में पुलिस-प्रशासन, SP और कलेक्टर ने किया दौरा
'सामुदायिक संक्रमण की भी आशंका'
वहीं कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में पृथकवास केन्द्रों के सेक्टर अधिकारियों, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित की गई. जिसमें उन्हें दिशा-निर्देश दिए गए.बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिस प्रकार जिले के आस-पास के जिलों जैसे नारायणपुर, बस्तर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहें हैं. चूंकि एक संक्रमित व्यक्ति लगभग 1000 व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है, इससे सामुदायिक संक्रमण की भी आशंका है, उसे देखते हुए अब अतिरिक्त सावधानी बरतने का समय आ गया है. इसके लिए एक सुरक्षात्मक रणनीति बनाने की आवश्यता है. इस वजह से जिले के सभी पंचायतों में आवश्यक निर्देश जारी किए जाए कि अन्य क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों की तत्काल सूचना क्षेत्र के पटवारी, तहसीलदार, जनपद CEO को दी जाए. इस संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकताओं, मितानिनों, सरपंच, सचिव की आवश्यक बैठक ली जाए. इसके अलावा पुलिस महकमे द्वारा अपने विभाग से छुट्टी से वापस आए जवानों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा जाए.
पढ़ें: कोंडागांव : स्वच्छता दीदियों का नगर में हुआ सम्मान, व्यापारियों ने भेंट किया जरूरी सामान
बता दें कि अनलॉक के बाद लोग ज्यादा लापरवाह हो गए है और बिना मास्क के खुले में घूमते दिखाई दे रहे हैं, न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. जिसकी वजह से कोरोना का संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 हजार 556 हो गई है. राज्य में कुल एक्टिव केस 1 हजार 212 हो गए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 20 लोगों की मौत हो चुकी है.