बस्तर: कोंडागांव के बीचों बीच से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 गुजरती है. सड़कों के अच्छे होने से इलाके में वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसकी वजह से तेज रफ्तार वाहन लगातार सड़कों पर दौड़ रहे हैं.
सड़कें फाइन और सपाट हो गई है, जिससे अब वाहन चालक भी सड़कों पर अच्छे से गाड़ी चला रहे है. हालांकि समय-समय पर यातायात पुलिस की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है, पर देखा गया है कि यातायात नियमों को लेकर आमजन जागरूक नहीं हैं. लोग यातायात नियमों को लेकर लापरवाह हैं.
सड़के अच्छी ोहने से हादसों की संभावना बनी हुई है. इसे देखते हुए कोंडागांव यातायात प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर के सभी मुख्य मार्गों पर रंबल स्ट्रिप यानि स्पीड ब्रेकर बनवाया जा रहा है ताकि स्पीड को कंट्रोल किया जा सके. इससे घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी