कवर्धा: कोरोना संकट के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए लोगों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक की छूट दी गई है. वहीं शासन-प्रशासन ने सभी को घर पर रहने के निर्देश दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग अपने घरों से बेवजह बाहर घूमते पाए जा रहे हैं. पुलिस ऐसे लोगों से अब सख्ती से पेश आ रही है.
कवर्धा में अब ऐसे बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस इनकी कड़ी निगरानी कर रही है, इन्हें पकड़कर समझाइश दी जा रही है. वहीं ऐसे लोगों की गाड़ियों पर यलो स्टीकर लगाकर, वीडियोग्राफी की जा रही है और दोबारा पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी जा रही है.
पंडरिया पुलिस ने बेवजह घूमने वालों को समझाइश देते हुए नियमों का उल्लघंन न करने की सलाह दी है. इसके साथ ही पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है कि सभी ज्यादा से ज्यादा घर पर रहें.