कोंडागांव: दंतेश्वरी विहार कॉलोनी स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में चोरी हुए चांदी के मुकुट मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सरगीपाल पारा स्थित शिव मंदिर में हुई चोरी की वारदात में भी शामिल थे. जहां से आरोपियों ने चांदी के 2 नग छत्र चोरी किए थे.
कोंडागांव क्षेत्र के मंदिरों से हो रही चोरियों के संबंध में पुलिस लगातार पतासाजी में जुटी हुई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुब्रत बराल को घटना के संबंध में पूछताछ की. उसने चोरी के मुकुट और छत्र को गांधी चौक स्थित करणी ज्वेलर्स के संचालक हजारीलाल सोनी को बेचना बताया. करणी ज्वेलर्स के संचालक हजारीलाल सोनी से पूछताछ की गई. उसने सुब्रत बराल से चोरी के सामान खरीदना स्वीकार किया.
धमतरी में दो शातिर बकरा चोर गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी
चोरी की वारदातें बढ़ी
लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के कई जिलो में चोरी की वारदातें देखने को मिली.धमतरी के सिटी कोतवाली पुलिस ने दो शातिर बकरा चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक बकरा और एक बाइक जब्त किया गया है. एएसपी मनिषा ठाकुर रावटे ने बताया कि ग्रामीणों ने बकरा चोरी करते दो चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी लगातार बकरी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. दोनों आरोपी दुर्ग जिले के रहने वाला बताए जा रहे हैं.