कोंडागांव: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोंडागांव पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 1 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस सहित 5 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने 3 क्विंटल से ज्यादा गांजे की जब्ती की है. जब्त गांजे की कीमत 17 लाख 73 हजार रुपये बताई जा रही है.
कोंडागांव: ओडिशा से पंजाब ले कर जा रहे थे 24 किलो गांजा, 3 आरोपी गिरफ्तार
कोंडागांव पुलिस के मुताबिक अंतरराज्यीय तस्करों के पास से दोनों केस में कुल 3 क्विंटल 54 किलो 670 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 17 लाख 73 हजार रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से 1 पिस्टल भी जब्त किया गया है. आरोपियों में प्रह्लाद कलाल और दुर्गापाल मेवाड़ा राजस्थान के चितौड़गढ जिले के रहने वाला है.
कोंडागांव: पिकअप से 151 किलो गांजा बरामद, ओडिशा से लेकर एमपी जा रहे थे तस्कर
आरोपियों के पास से जब्त सामाग्री
- 54 किलो 670 ग्राम गांजा
- 2 बाइक
सभी सामानों की कीमत करीब 2 लाख 73 हजार रुपये बताई जा रही है.
दूसरी कार्रवाई में आरोपी पकंज केशरवानी, जो प्रयागराज के बेनीगंज इलाके का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा एक आरोपी इंद्रजीत द्विवेदी, जो प्रयागराज के लालपुर थाना इलाके का रहने वाला है और तीसरा आरोपी का नाम दया नायक है, जो रायपुर के कौलाशपुरी इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया है.
दूसरी कार्रवाई में जब्त सामाग्री
- 300 किलोग्राम गांजा
- एक कार
- 1 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल
- 5 जिंदा कारतूस
- मोबाइल
कोंडागांव पुलिस इन दिनों गांजा तस्करी को लेकर सजग नजर आ रही है. जिले के कई इलाकों में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. हाल ही में पुलिस ने दो कार्रवाई की है, जिसमें से तकरीबन 3 क्विंटल 54 किलो 670 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है. इस कार्रवाई में रामरतन मरकाम, पुरुषोत्तम सोनवानी, श्यामलाल नेगी, संतोष कोडोपी, रोहित खेलवारे समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.