कोंडागांव: कोंडागांव जनपद उपाध्यक्ष मनोज सेठिया Kondagaon District Vice President Manoj Sethia ने बताया कि "2019 से अब तक सात जनपद सीईओ बदले जा चुके change of ceo in kondagaon district हैं. किसी भी जनपद सीईओ को यहां स्थायी रूप से काम करने नहीं दिया जा रहा, जिससे पंचायतों के विकास कार्य बाधित हो रहे हैं. अभी 15 दिन पहले ही नए सीईओ की नियुक्ति हुई थी. अब उसको हटाकर फरसगांव से हटाये गए सीईओ को यहां नियुक्त किया जा रहा है."
सीईओ बदलने से विकास कार्यों में बाधा: सरपंच संघ के अध्यक्ष संजय उइके Sarpanch Sangh President Sanjay Uike का कहना है कि "बार बार सीईओ बदलने से पंचायतों के विकास कार्यों में बाधा आ रही है. अभी 10 दिन भी नए सीईओ को ज्वाइन किये हुए नहीं हुए. फिर से नये सीईओ को यहां पदस्थ किया जा रहा है. जिससे नाराज सभी जनप्रतिनिधि जनपद पंचायत कोंडागांव कार्यालय में ताला जड़ धरने पर बैठे हैं."
यह भी पढ़ें: world braille day 2023 : विश्व ब्रेल दिवस और इतिहास
क्या कहते हैं अधिकारी: कोंडागांव SDM चित्रकांत चार्ली जनप्रतिनिधियों से बात करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि "सभी जनप्रतिनिधियों से बात की जा रही है. सामंजस्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है. जनप्रतिनिधियों की मांग है कि अभी जिस सीईओ का 15 दिन पहले अप्वाइंटमेंट किया गया है, उसे यथावत बना रहने दिया जाए. इसके लिए उच्चाधिकारियों से बात की जा रही है."