ETV Bharat / state

बाइक रैली को झंडी दिखाकर पीसीसी चीफ ने लिंगोदेव पथ का किया लोकार्पण

नवनिर्मित सड़क के लोकार्पण कार्यक्रम में पीसीसी चीफ शामिल हुए. पीसीसी चीफ ने झंडी दिखाकर बाइक रैली की शुरूआत की.

PCC Chief Mohan Markam attends bike rally held in Kandagaon
बाइक रैली को झंडी दिखाते पीसीसी चीफ
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 1:26 PM IST

कोंडागांव: जिले में बनी नवनिर्मित सड़क के लोकार्पण उत्सव (पुनांग हर्री त पंडुम) में आयोजित बाइक रैली में पीसीसी चीफ समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए. 150 किलोमीटर के इस सड़क पर निकली बाइक रैली कई नक्सल प्रभावित गांव से होकर गुजरी.

बाइक रैली को पीसीसी चीफ ने दिखाई हरी झंडी

जिले के सुदूर गांवों की तकदीर को बदलने के लिए मर्दापाल से खालमुरवेंड तक इस सड़क का निर्माण कराया गया है. जिला प्रशासन की ओर से इस नवनिर्मित सड़क परियोजना को ‘लिंगो देव पथ‘ नाम दिया गया है.

PCC Chief Mohan Markam attends bike rally held in Kandagaon
जिले में मौजूद पर्यटन स्थल

पर्यटन स्थलों से गुजरी रैली

बाइक रैली जिले के कई गुमनाम पर्यटन स्थलों से गुजरी. हरे-भरे वन पहाड़ी से घिरे इस क्षेत्र में एक से बढ़कर एक जलप्रपातों की श्रृंखला भी है. रैली मार्ग का प्रमुख पड़ाव ऐतिहासिक ग्राम भोंगापाल भी है. जहां बौद्ध चैत्य गृह, प्राचीन शिवालय और दूसरे पुरातात्विक अवशेष आज भी मौजूद है.

कोंडागांव: जिले में बनी नवनिर्मित सड़क के लोकार्पण उत्सव (पुनांग हर्री त पंडुम) में आयोजित बाइक रैली में पीसीसी चीफ समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए. 150 किलोमीटर के इस सड़क पर निकली बाइक रैली कई नक्सल प्रभावित गांव से होकर गुजरी.

बाइक रैली को पीसीसी चीफ ने दिखाई हरी झंडी

जिले के सुदूर गांवों की तकदीर को बदलने के लिए मर्दापाल से खालमुरवेंड तक इस सड़क का निर्माण कराया गया है. जिला प्रशासन की ओर से इस नवनिर्मित सड़क परियोजना को ‘लिंगो देव पथ‘ नाम दिया गया है.

PCC Chief Mohan Markam attends bike rally held in Kandagaon
जिले में मौजूद पर्यटन स्थल

पर्यटन स्थलों से गुजरी रैली

बाइक रैली जिले के कई गुमनाम पर्यटन स्थलों से गुजरी. हरे-भरे वन पहाड़ी से घिरे इस क्षेत्र में एक से बढ़कर एक जलप्रपातों की श्रृंखला भी है. रैली मार्ग का प्रमुख पड़ाव ऐतिहासिक ग्राम भोंगापाल भी है. जहां बौद्ध चैत्य गृह, प्राचीन शिवालय और दूसरे पुरातात्विक अवशेष आज भी मौजूद है.

Last Updated : Feb 23, 2020, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.