कोंडागांव: जिले में बनी नवनिर्मित सड़क के लोकार्पण उत्सव (पुनांग हर्री त पंडुम) में आयोजित बाइक रैली में पीसीसी चीफ समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए. 150 किलोमीटर के इस सड़क पर निकली बाइक रैली कई नक्सल प्रभावित गांव से होकर गुजरी.
जिले के सुदूर गांवों की तकदीर को बदलने के लिए मर्दापाल से खालमुरवेंड तक इस सड़क का निर्माण कराया गया है. जिला प्रशासन की ओर से इस नवनिर्मित सड़क परियोजना को ‘लिंगो देव पथ‘ नाम दिया गया है.
पर्यटन स्थलों से गुजरी रैली
बाइक रैली जिले के कई गुमनाम पर्यटन स्थलों से गुजरी. हरे-भरे वन पहाड़ी से घिरे इस क्षेत्र में एक से बढ़कर एक जलप्रपातों की श्रृंखला भी है. रैली मार्ग का प्रमुख पड़ाव ऐतिहासिक ग्राम भोंगापाल भी है. जहां बौद्ध चैत्य गृह, प्राचीन शिवालय और दूसरे पुरातात्विक अवशेष आज भी मौजूद है.