कोंडागांव : जिला मुख्यालय जहां विकास की ओर अग्रसर है. विकास के नए-नए आयाम भी गढ़े जा रहे हैं. वहीं नगर पालिका कोंडागांव के डिपोपारा फॉरेस्ट कॉलोनी वार्ड क्रमांक 14 में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. यहां के लोग आज भी अभाव में जिंदगी जी रहे हैं. बरसात के दिनों में यह क्षेत्र टापू बन जाता है.
डिपोपारा में 30 से 35 घर हैं और यहां की आबादी 150 से 200 है. वार्ड पार्षद आरती नेताम कांग्रेस से हैं. यहां किसी के भी घर पर शौचालय नहीं है. डिजिटलाइजेशन के जमाने में भी लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं. पीने के पानी के लिए प्रशासन द्वारा तीन हेंडपम्प लगाए गए हैं पर किसी काम के नहीं है. नल-जल योजना दम तोड़ रही है. वार्डवासियों के अनुसार नल-जल पाइप लाइन के लिए नगर पालिका और वार्ड पार्षद से कई दफे गुहार लगा चुके हैं पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.
नौनिहालों के लिए आंगनबाड़ी भी नहीं
नौनिहालों के लिए आंगनबाड़ी भी नहीं हैं, जिसके लिए भी कई बार पार्षद व नगर पालिका के चक्कर वार्डवासी लगा चुके हैं. सड़क न होने के कारण पालक अपने बच्चों को पास के आंगनबाड़ी भी नहीं भेजते हैं.
टापू में तब्दील हो जाता है मोहल्ला
गर्मी व ठंड तो जैसे-तैसे गुजर जाता है पर बारिश के मौसम में खेतों में लबालब पानी भर जाने से व खेती कार्य के कारण आवागमन रुक जाता है. लगातार बारिश की स्थिति में यह मोहल्ला टापू में तब्दील हो जाता है.