ETV Bharat / state

कोंडागांव : कब फरियाद सुनेगी सरकार, मूलभूत सुविधाओं को मोहताज डिपोपारा फॉरेस्ट कॉलोनी - कोंडागांव

नगर पालिका कोंडागांव के डिपोपारा फॉरेस्ट कॉलोनी वार्ड क्रमांक 14 में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. यहां के लोग आज भी अभाव में जिंदगी जी रहे हैं. बरसात के दिनों में यह क्षेत्र टापू बन जाता है.

no basic features in dipopara forest colony at kondagaon
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 11:00 AM IST

Updated : Jun 20, 2019, 11:36 AM IST

कोंडागांव : जिला मुख्यालय जहां विकास की ओर अग्रसर है. विकास के नए-नए आयाम भी गढ़े जा रहे हैं. वहीं नगर पालिका कोंडागांव के डिपोपारा फॉरेस्ट कॉलोनी वार्ड क्रमांक 14 में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. यहां के लोग आज भी अभाव में जिंदगी जी रहे हैं. बरसात के दिनों में यह क्षेत्र टापू बन जाता है.

no basic features in dipopara forest colony at kondagaon

डिपोपारा में 30 से 35 घर हैं और यहां की आबादी 150 से 200 है. वार्ड पार्षद आरती नेताम कांग्रेस से हैं. यहां किसी के भी घर पर शौचालय नहीं है. डिजिटलाइजेशन के जमाने में भी लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं. पीने के पानी के लिए प्रशासन द्वारा तीन हेंडपम्प लगाए गए हैं पर किसी काम के नहीं है. नल-जल योजना दम तोड़ रही है. वार्डवासियों के अनुसार नल-जल पाइप लाइन के लिए नगर पालिका और वार्ड पार्षद से कई दफे गुहार लगा चुके हैं पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

नौनिहालों के लिए आंगनबाड़ी भी नहीं

नौनिहालों के लिए आंगनबाड़ी भी नहीं हैं, जिसके लिए भी कई बार पार्षद व नगर पालिका के चक्कर वार्डवासी लगा चुके हैं. सड़क न होने के कारण पालक अपने बच्चों को पास के आंगनबाड़ी भी नहीं भेजते हैं.

टापू में तब्दील हो जाता है मोहल्ला

गर्मी व ठंड तो जैसे-तैसे गुजर जाता है पर बारिश के मौसम में खेतों में लबालब पानी भर जाने से व खेती कार्य के कारण आवागमन रुक जाता है. लगातार बारिश की स्थिति में यह मोहल्ला टापू में तब्दील हो जाता है.

कोंडागांव : जिला मुख्यालय जहां विकास की ओर अग्रसर है. विकास के नए-नए आयाम भी गढ़े जा रहे हैं. वहीं नगर पालिका कोंडागांव के डिपोपारा फॉरेस्ट कॉलोनी वार्ड क्रमांक 14 में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. यहां के लोग आज भी अभाव में जिंदगी जी रहे हैं. बरसात के दिनों में यह क्षेत्र टापू बन जाता है.

no basic features in dipopara forest colony at kondagaon

डिपोपारा में 30 से 35 घर हैं और यहां की आबादी 150 से 200 है. वार्ड पार्षद आरती नेताम कांग्रेस से हैं. यहां किसी के भी घर पर शौचालय नहीं है. डिजिटलाइजेशन के जमाने में भी लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं. पीने के पानी के लिए प्रशासन द्वारा तीन हेंडपम्प लगाए गए हैं पर किसी काम के नहीं है. नल-जल योजना दम तोड़ रही है. वार्डवासियों के अनुसार नल-जल पाइप लाइन के लिए नगर पालिका और वार्ड पार्षद से कई दफे गुहार लगा चुके हैं पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

नौनिहालों के लिए आंगनबाड़ी भी नहीं

नौनिहालों के लिए आंगनबाड़ी भी नहीं हैं, जिसके लिए भी कई बार पार्षद व नगर पालिका के चक्कर वार्डवासी लगा चुके हैं. सड़क न होने के कारण पालक अपने बच्चों को पास के आंगनबाड़ी भी नहीं भेजते हैं.

टापू में तब्दील हो जाता है मोहल्ला

गर्मी व ठंड तो जैसे-तैसे गुजर जाता है पर बारिश के मौसम में खेतों में लबालब पानी भर जाने से व खेती कार्य के कारण आवागमन रुक जाता है. लगातार बारिश की स्थिति में यह मोहल्ला टापू में तब्दील हो जाता है.

Intro:

यह मोहल्ला बरसात के दिनों में बन जाता है टापू....



Body:जिला मुख्यालय जहाँ विकास की ओर अग्रसर है, विकास के नए नए आयाम गढ़े जा रहे हैं, वहीं नगरपालिका कोंडागाँव के डिपोपारा फारेस्ट कॉलोनी वार्ड क्रमांक 14 बरसात के दिनों में टापू बन जाता है।
डिपोपारा में 30 से 35 घर हैं और यहाँ की आबादी 150 से 200 है,वार्ड पार्षद आरती नेताम कांग्रेस से हैं।
यहाँ किसी के भी घर पर शौचालय नहीं है, डिजिटलाइजेशन के जमाने में भी आज यहाँ के लोग खुले में शौच करने मजबूर हैं। पीने के पानी के लिए प्रशासन द्वारा यहाँ 3 हेंडपम्प लगाए गए हैं, नल-जल योजना ने यहाँ दम तोड़ दिया है, वार्ड वासियों के अनुसार नल-जल पाइप लाइन के लिए नगरपालिका व वार्ड पार्षद से कई दफे गुहार लगा चुके पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है।
नौनिहालों के लिए यहाँ आंगनबाड़ी भी नहीं है, जिसके लिए भी कई बार पार्षद व नगरपालिका के चक्कर वार्डवासियों द्वारा लगाया जा चुका है। सड़क न होने के कारण यहाँ पालक अपने बच्चों को पास के आंगनबाड़ी भी नहीं भेज पाते।Conclusion:गर्मी व ठंड तो जैसे तैसे गुजर जाता है पर बारिश के मौसम में खेतों में लबालब पानी भर जाने से व खेती कार्य के कारण आवागमन रुद्ध हो जाता है, लगातार बारिश की स्थिति में यह मोहल्ला टापू में तब्दील हो जाता है।


बाइट_ विधायक कोंडागाँव, मोहन मरकाम,
बाइट_वार्डवासी
बाइट_वार्ड पार्षद, आरती नेताम, (ब्लू सारी, ऑटो के पास)
विसुअल_डिपोपारा वार्ड
Last Updated : Jun 20, 2019, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.