कोंडागांव: छत्तीसगढ़ शासन की ओर से धान खरीदी को लेकर जिला और स्थानीय प्रशासन को सख्त निर्देश देने के बावजूद, केशकाल के धान खरीदी केंद्र में धान का उठाव नहीं होने से खरीदी केंद्र में धान जमा हो चुका है. समय पर उठाव नहीं होने के कारण भारी मात्रा में धान खुले आसमन के नीचे पड़ा हुआ है.
जगह की कमी के कारण किसानों और खरीदी केंद्र के कर्मचारियों को धान जमा होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ केशकाल के पूर्व विधायक सेवकराम नेताम ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों का चावल 2500 रुपए प्रति क्विंटल खरीदने की खोषणा की थी, लेकिन चुनाव जीतने के बाद सरकार अब वादाखिलाफी कर रही है.
जल्द धान के उठाव की मांग
पूर्व विधायक ने जिले के सहायक पंजीयक और डीएमओ के कार्यप्रणाली पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि केशकाल क्षेत्र के सभी धान खरीदी केंद्रों में 10 से 15 हजार क्विंटल खरीदा हुआ धान खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है. वहीं इस मामले में डीएमओ ने मिलरों को जल्दी से जल्दी डीओ जारी कर धान उठाने की व्यवस्था करने की मांग की है.
केंद्र में नहीं है धान रखने की जगह
उन्होंने केशकाल और राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे धान खरीदी व्यवस्था को नाकाम बताया है. उनका कहना है कि समय पर उठाव नहीं होने के कारण धान खरीदी केंद्रों में हजारों क्विंटल धान जमा हो गया है. भाजपा और किसानों की मांग है कि केंद्रों में खरीदे गए धान का उठाव तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाए. समय रहते धान का उठाव शुरू नहीं हुआ तो जल्द ही खरीदी केंद्र में जाम की स्थिति बन सकती है.