ETV Bharat / state

कोंडागांवः केशकाल में दो जगहों पर नक्सलियों ने लगाया बैनर - नक्सलियों ने लगाया बैनर

केशकाल थाना क्षेत्र में नक्‍सली गतिविधियां लगातार देखी जा रही है. नक्सलियों ने केशकाल से गोबरहीन और कुएंमारी जाने वाले मुख्य मार्ग पर बैनर-पोस्टर लगाकर अपना विरोध जताया है. पुलिस ने बैनर-पोस्टर जब्त कर जांच में जुट गई है.

केशकाल में दो जगहों पर नक्सलियों ने लगाया बैनर
केशकाल में दो जगहों पर नक्सलियों ने लगाया बैनर
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 10:44 PM IST

कोंडागांव/केशकालः महीनों बाद एक बार फिर से नक्सलियों ने केशकाल की ओर अपना रुख किया है. नक्सलियों ने केशकाल से गोबरहीन-कुएंमारी जलप्रपात जाने वाले मार्ग पर बैनर बांध कर विरोध किया है. नक्सलियों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की 90वें शहादत दिवस को साम्राज्य दिवस के रूप में मनाने की अपील की है. वहीं नक्सलियों ने राज्य सरकार के नई शिक्षा नीति का विरोध किया है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने इन दोनों जगहों पर रात के समय ही बैनर बांध दिया होगा. जिसकी सूचना सुबह 11 बजे पुलिस को मिली है. दोनों ही स्थानों पर लगे बैनर को पुलिस ने जप्त कर लिया है.

बीजापुरः नक्सलियों ने पर्चा फेंककर केंद्र सरकार का जताया विरोध


पहले भी देखी गई है नक्सली गतिविधियां
वर्ष 2019-20 में शिवरात्रि के एक दिन पूर्व इन स्थान से कुछ ही दूरी पर नक्सलियों ने टिफिन बम लगाया था. जिसे सीआरपीएफ ने गश्त के दौरान बरामद किया गया था. इस क्षेत्र में 7 से अधिक जलप्रपात होने के चलते यहां सैलानियों का लगातार आना-जाना लगा रहता है. वहीं नक्सली बैनर-पोस्टर बांध कर इस क्षेत्र के ग्रामीणों और यहां आने वाले सैलानियों को डराने की कोशिश कर रहे हैं.


केशकाल पुलिस ने जब्त किया बैनर-पोस्टर

स्थानीय युवकों ने बताया कि सुबह मुख्य मार्ग पर बैनर देखने के बाद वे पुलिस को सूचना दिए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैनर-पोस्टर जब्त कर जांच में जुट गई है. पुलिस मुखबिरों से नक्सलियों की पतासाजी कर रही है. केशकाल पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में गस्त तेज कर नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने की कोशिश कर रही है.

कोंडागांव/केशकालः महीनों बाद एक बार फिर से नक्सलियों ने केशकाल की ओर अपना रुख किया है. नक्सलियों ने केशकाल से गोबरहीन-कुएंमारी जलप्रपात जाने वाले मार्ग पर बैनर बांध कर विरोध किया है. नक्सलियों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की 90वें शहादत दिवस को साम्राज्य दिवस के रूप में मनाने की अपील की है. वहीं नक्सलियों ने राज्य सरकार के नई शिक्षा नीति का विरोध किया है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने इन दोनों जगहों पर रात के समय ही बैनर बांध दिया होगा. जिसकी सूचना सुबह 11 बजे पुलिस को मिली है. दोनों ही स्थानों पर लगे बैनर को पुलिस ने जप्त कर लिया है.

बीजापुरः नक्सलियों ने पर्चा फेंककर केंद्र सरकार का जताया विरोध


पहले भी देखी गई है नक्सली गतिविधियां
वर्ष 2019-20 में शिवरात्रि के एक दिन पूर्व इन स्थान से कुछ ही दूरी पर नक्सलियों ने टिफिन बम लगाया था. जिसे सीआरपीएफ ने गश्त के दौरान बरामद किया गया था. इस क्षेत्र में 7 से अधिक जलप्रपात होने के चलते यहां सैलानियों का लगातार आना-जाना लगा रहता है. वहीं नक्सली बैनर-पोस्टर बांध कर इस क्षेत्र के ग्रामीणों और यहां आने वाले सैलानियों को डराने की कोशिश कर रहे हैं.


केशकाल पुलिस ने जब्त किया बैनर-पोस्टर

स्थानीय युवकों ने बताया कि सुबह मुख्य मार्ग पर बैनर देखने के बाद वे पुलिस को सूचना दिए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैनर-पोस्टर जब्त कर जांच में जुट गई है. पुलिस मुखबिरों से नक्सलियों की पतासाजी कर रही है. केशकाल पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में गस्त तेज कर नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाने की कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.