ETV Bharat / state

कोंडागांव में रफ्तार का कहर, ट्रक और मिनी बस में टक्कर, 12 लोग घायल

कोंडागांव के घोड़ागांव के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 12 से ज्यादा यात्री घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए कोंडागांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

More than 12 passengers injured in Kondagaon road accident
कोंडागांव में सड़क हादसा
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 3:49 PM IST

कोंडागांव: जिले से 25 किलोमीटर दूर जगदलपुर रोड के NH 30 में बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 12 से यात्री घायल हो गए हैं.

दरअसल गिट्टी से लदी ट्रक जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी. वहीं मिनी बस में लगभग 15 से 16 मजदूर यात्री सवार होकर दंतेवाड़ा की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक कोंडागांव से 25 किलोमीटर दूर जगदलपुर रोड पर घोड़ागांव के पास दोनों वाहनों के बीच सीधी टक्कर हो गई. जिसमें 12 यात्री घायल हो गए.

सड़क हादसे में 12 लोग घायल

पढ़ें: अंबिकापुर: प्रवासी मजदूरों से भरी बस नदी में गिरी, 11 घायल

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी बस के ड्राइवर और कंडक्टर केबिन में ही फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर भी घायल है. घटनास्थल से गुजर रहे स्थानीय विधायक और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मदद करते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए कोंडागांव जिला अस्पताल भेजा है.जहां उनका इलाज जारी है.

आए दिन होते हैं हादसे

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है. सोमवार को ही प्रवासी मजदूरों को लेकर पंजाब से बलौदाबाजार जा रही बस हादसे का शिकार हो गई. घटना लखनपुर के कुंवरपुर मोड़ की है, जहां बस अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई. घटना में 11 प्रवासी श्रमिक घायल हुए हैं, जबकि बस में 32 लोग सवार थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा

हादसे की वजह स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा है. ड्राइवर के मुताबिक नदी के पुल पर पहुंचते ही बस का स्टेयरिंग जाम हो गया था और बस बेकाबू हो गई और नदी में जा गिरी. घटना के दौरान बस में सवार यात्रियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला.

कोंडागांव: जिले से 25 किलोमीटर दूर जगदलपुर रोड के NH 30 में बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 12 से यात्री घायल हो गए हैं.

दरअसल गिट्टी से लदी ट्रक जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी. वहीं मिनी बस में लगभग 15 से 16 मजदूर यात्री सवार होकर दंतेवाड़ा की तरफ जा रहे थे, तभी अचानक कोंडागांव से 25 किलोमीटर दूर जगदलपुर रोड पर घोड़ागांव के पास दोनों वाहनों के बीच सीधी टक्कर हो गई. जिसमें 12 यात्री घायल हो गए.

सड़क हादसे में 12 लोग घायल

पढ़ें: अंबिकापुर: प्रवासी मजदूरों से भरी बस नदी में गिरी, 11 घायल

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी बस के ड्राइवर और कंडक्टर केबिन में ही फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर भी घायल है. घटनास्थल से गुजर रहे स्थानीय विधायक और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मदद करते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए कोंडागांव जिला अस्पताल भेजा है.जहां उनका इलाज जारी है.

आए दिन होते हैं हादसे

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है. सोमवार को ही प्रवासी मजदूरों को लेकर पंजाब से बलौदाबाजार जा रही बस हादसे का शिकार हो गई. घटना लखनपुर के कुंवरपुर मोड़ की है, जहां बस अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई. घटना में 11 प्रवासी श्रमिक घायल हुए हैं, जबकि बस में 32 लोग सवार थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा

हादसे की वजह स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा है. ड्राइवर के मुताबिक नदी के पुल पर पहुंचते ही बस का स्टेयरिंग जाम हो गया था और बस बेकाबू हो गई और नदी में जा गिरी. घटना के दौरान बस में सवार यात्रियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.