कोंडागांव: केशकाल विधायक संतराम नेताम ग्राम पंचायत लंजोड़ा के आश्रित ग्राम सल्फी पदर पहुंचे थे. कुछ दिनों पहले केशकाल विधायक संतराम नेताम ने घर चलो यात्रा शुरू की थी. गांव पहुंचने पर विधायक का ग्रामीण महिलाओं ने अतिथि के रूप में पैर धुलवाकर तिलक लगाकर स्वागत किया. ग्रामीणों का कहना था कि पहली बार किसी विधायक को घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनते देखा है. विधायक ने कई समस्याओं का निराकरण भी किया.
विधायक ने गांव में साधारण मरीजों को अस्पताल जाने की सलाह दी है. साथ ही गंभीर मरीजों के लिए विधायक ने गाड़ी की व्यवस्था के साथ डॉक्टरों से बात की है. सभी को शासन की स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में बताया है. बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह भी दी है. गांव वाले भी विधायक को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आए. इस बीच ग्रामीणों की पानी टैंकर, गोटुल और पुजारी पारा में आंगनबाड़ी की विशेष मांग को पूरा करने के लिए राशि देने की बात कही है.
लोगों से की मुलाकात
केशकाल विधायक संतराम नेताम ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता से रूबरू होने के लिए घर चलो यात्रा की शुरुआत की थी. इस यात्रा के तहत विधायक फरसगांव विकासखंड क्षेत्र के ग्राम लंजोड़ा के आश्रित ग्राम सल्फीपदर पहुंचे. गांव के प्रत्येक घरों में जाकर घरवालों का हालचाल जाना. उनकी समस्याएं भी सुनी. शासन की ओर से मलेरिया से बचाव के लिए निशुल्क मच्छरदानी का वितरण किया. साथ ही इसके उपयोग के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया.
रजिस्टर और पेन लेकर ग्रामीणों की समस्या पूछ रहे विधायक संतराम नेताम
सादगी और सेवाभाव विधायक की पहचान
केशकाल विधायक संतराम नेताम केशकाल विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विधायक के रूप में चुने गए हैं. विधायक अपनी सादगी और सेवाभाव के लिए पूरे क्षेत्र सहित प्रदेश में मशहूर हैं. सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुचाने के उद्देश्य से विधायक 'घर चलो यात्रा' कर रहे हैं. ग्राम छिंदली से यात्रा की शुरुआत किया गया.
विधायक संतराम नेताम ने कहा कि पिछले 30 फरवरी 2021 से हमने अपने विधानसभा क्षेत्र में घर चलो यात्रा का शुभारंभ किया है. इस यात्रा को लेकर हमारा मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल की सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों तक पहुंचना है. घर चलो यात्रा केशकाल विधानसभा के तीनों ब्लॉक में कुल 3 चरणों मे पूरा होगा.