कोंडागांवः जिले के केशकाल और बड़ेराजपुर ब्लॉक में पंचायत चुनाव तीसरे चरण में 3 फरवरी को मतदान होना है. जिसके लिए क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों के पंच और सरपंच के उम्मीदवारों ने अपनी कमर कस ली है.
पंचायत चुनाव को लेकर बड़ेराजपुर ब्लॉक के स्थानीय विधायक संतराम नेताम भी क्षेत्र में सक्रिय हैं और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए जुटे हुए हैं.
पढ़ें: भाजपा नेताओं की चुनाव आयोग से शिकायत, कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग
चुनाव प्रचार के लिए उन्होंने कई गांव में डोर-टू-डोर वोट डालने की अपील की है. विधायक ने ग्रामवासियो से मिलकर उनसे शांतिपूर्वक चुनाव में अपने मतों को सही तरह प्रयोग करने की बात कही.