कोंडागांव: जिलेभर के किसानों ने धान खरीदी केंद्रों पर ताला जड़ दिया है. साथ ही सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने उन्हें मरने की स्थिति पर ला दिया है.
दरअसल बीते दिन तक प्रति एकड़ खेती पर 15 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही थी. जो कि आज आठ क्विंटल कर दी गई है, इसे लेकर किसानों ने विद्रोह कर दिया है और धान खरीदी केंद्र पर ताला जड़ते हुए धरने पर बैठ गए हैं.
पढ़े: रायपुर: ट्रैफिक व्यवस्था के नियम तोड़ते ही वाहन चालक को मोबाइल पर आएगा वॉइस मैसेज
वहीं किसान प्रति एकड़ खेती पर 15 क्विंटल की दर से धान की खरीदी करने की मांग कर रहे हैं.