कोंडागांव: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की ओर से राशन दुकानों को तिरंगे रंग में रंगे जाने का विरोध किए जाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने डॉ. रमन सिंह का विरोध करते हुए उनका पुतला फूका.
जिला महासचिव कोंडागांव का कहना है कि जिस प्रकार से रमन सिंह राशन दुकानों को तिरंगे रंग में रंगे जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, वो कतई मंजूर नहीं है. उनका कहना है कि तिरंगा का राजनीतिकरण किया जा रहा है, जो सीधे-सीधे राष्ट्रध्वज का अपमान है और उनके इस बयान से ये साबित भी हो गया कि भाजपाइयों के मन मे तिरंगे का कोई सम्मान नहीं है. वे केवल दिखावे के लिए ही तिरंगा यात्रा निकालते रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि रमन के इस बयान से ये भी साबित हो गया है कि भाजपाई अपने दिल में गोडसे को रखते हैं और केवल दिखावे के लिए ही मुंह से गांधीजी का नाम जपते हैं.
पढ़े: रायपुर : 3 सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जिला महासचिव कांग्रेस ने यह भी कहा कि तिरंगे का विरोध मतलब देश और संविधान का विरोध है. तिरंगे का विरोध उन सभी वीर सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है, जिन्होंने तिरंगे की खातिर अपनी जान दी है. ऐसा बयान देकर सिंह ने अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है, जो उनकी मातृ संस्था का विचार है. उन्हें देशवासियो से अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.