कोंडागांव: शहर में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को लॉकडाउन के चलते नहीं लगने दिया गया. आस-पास के क्षेत्रों से पहुंचे सब्जी और फल व्यापारियों को अधिकारियों ने शहर के अलग-अलग जगहों पर बैठकर सब्जी व फल बेचने को कहा.
जिले में कोंडागांव में रविवार को सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार लगता है. जिसमें आसपास से ही नहीं बल्कि ओडिशा और नारायणपुर जिले से भी व्यापारी पहुंचते हैं. हालांकि लॉकडाउन को सफल बनाने पुलिस व जिला प्रशासन मुस्तैद है.
अधिकारियों ने दिए निर्देश
रविवार को साप्ताहिक बाजार के चलते कुछ सब्जी व फल के व्यापारी बाजार स्थल पहुंचे थे पर पुलिस बाजार स्थल पर डटी रही और पहुंचने वाले व्यापारियों को शहर में अलग-अलग जगह सब्जी/फल की दुकानें लगाने के निर्देशित दिये.