ETV Bharat / state

नेक पहल: केशकाल विधायक संतराम नेताम कोरोना मरीजों को बांट रहे राशन

author img

By

Published : May 4, 2021, 3:06 PM IST

कोंडागांव में केशकाल विधायक संतराम नेताम होम आइसोलेशन के मरीजों को सूखा राशन बांट रहे हैं. विधायक ने मीडिया के माध्यम से क्षेत्र के सभी अंत्योदय कार्डधारकों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया है.

Keshkal MLA Santram Netam
केशकाल विधायक सन्तराम नेताम

कोंडागांव: कोरोना संक्रमण का दूसरा चरण लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है. बीते कुछ दिनों से जिले के केशकाल क्षेत्र में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही थी. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगा दिया गया था. जिससे शहरों में तो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हो रही है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. रोजाना केशकाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिस देखते हुए केशकाल विधानसभा क्षेत्र के कई गांव को जिला प्रशासन ने कोरोना हॉटस्पॉट घोषित कर दिया.

कोरोना मरीजों को बांट रहे राशन

छत्तीसगढ़ में रेमडेसिविर, प्लाज्मा थेरेपी और टोसिलिजुमैब दवाएं मरीजों को देने से पहले लेनी पड़ेगी सहमति

हॉटस्पॉट क्षेत्रों में केशकाल विधायक संतराम नेताम का गृहग्राम पलना और मारंगपुरी भी शामिल है. इस गांव के आसपास के क्षेत्र में 100 से अधिक लोग संक्रमित हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की समझाइश दी गई है. जिन मरीजों की हालत गंभीर है उन्हें कोविड केयर सेंटर भेजा गया है. इस बीच केशकाल विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने मानवता का परिचय देते हुए सोमवार से होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को सूखा राशन (हरी सब्जी, दाल, चावल) मास्क, सेनेटाइज वितरण करना शुरू किया है.

होम आइसोलेशन के मरीजों को बांट रहे सूखा राशन

इस संबंध में विधायक संतराम नेताम का कहना है कि मेरे गृह ग्राम पलना और मारंगपुरी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. मारंगपुरी में ही कोरोना संक्रमितों के 50 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिन परिवारों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, उन्हें हम घर-घर जाकर सूखा राशन और मास्क वितरण कर रहे हैं. साथ ही अन्य लोगों को जनसेवा का भाव रखते हुए इस कोरोना काल मे सहयोग करने की बात कही है. इसी के साथ विधायक ने मीडिया के माध्यम से क्षेत्र के सभी अंत्योदय कार्डधारकों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया है.

कोंडागांव: कोरोना संक्रमण का दूसरा चरण लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है. बीते कुछ दिनों से जिले के केशकाल क्षेत्र में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही थी. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगा दिया गया था. जिससे शहरों में तो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हो रही है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. रोजाना केशकाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिस देखते हुए केशकाल विधानसभा क्षेत्र के कई गांव को जिला प्रशासन ने कोरोना हॉटस्पॉट घोषित कर दिया.

कोरोना मरीजों को बांट रहे राशन

छत्तीसगढ़ में रेमडेसिविर, प्लाज्मा थेरेपी और टोसिलिजुमैब दवाएं मरीजों को देने से पहले लेनी पड़ेगी सहमति

हॉटस्पॉट क्षेत्रों में केशकाल विधायक संतराम नेताम का गृहग्राम पलना और मारंगपुरी भी शामिल है. इस गांव के आसपास के क्षेत्र में 100 से अधिक लोग संक्रमित हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की समझाइश दी गई है. जिन मरीजों की हालत गंभीर है उन्हें कोविड केयर सेंटर भेजा गया है. इस बीच केशकाल विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने मानवता का परिचय देते हुए सोमवार से होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को सूखा राशन (हरी सब्जी, दाल, चावल) मास्क, सेनेटाइज वितरण करना शुरू किया है.

होम आइसोलेशन के मरीजों को बांट रहे सूखा राशन

इस संबंध में विधायक संतराम नेताम का कहना है कि मेरे गृह ग्राम पलना और मारंगपुरी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. मारंगपुरी में ही कोरोना संक्रमितों के 50 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिन परिवारों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, उन्हें हम घर-घर जाकर सूखा राशन और मास्क वितरण कर रहे हैं. साथ ही अन्य लोगों को जनसेवा का भाव रखते हुए इस कोरोना काल मे सहयोग करने की बात कही है. इसी के साथ विधायक ने मीडिया के माध्यम से क्षेत्र के सभी अंत्योदय कार्डधारकों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.