कोंडागांव: प्रदेश भर में लॉकडाउन के चलते विभिन्न क्षेत्रों में गरीब तबके के परिवारों के लिए राज्य शासन द्वारा राशन की व्यवस्था करायी जा रही है. साथ ही राज्य शासन ने स्कूली बच्चों को भी उनके मध्यान्ह भोजन की सामग्री बच्चों तक पहुंचाने का आदेश दिया है.
केशकाल में राज्य शासन के आदेशानुसार विधायक संतराम नेताम ने स्कूली बच्चों को मास्क बांटा. इसके बाद सभी छात्रों को मध्यान्ह भोजन की सामग्री वितरित की गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रखा गया.
अधिकारियों को दिए निर्देश
इस बीच विधायक संतराम नेताम ने सड़क किनारे सब्जी बेच रहे ग्रामीणों को भी मास्क बांटा और कोरोना वायरस के प्रति जागरूक रहने की अपील की. इसके साथ ही अधिकारियों को समस्त ग्राम में ग्रामीणों के सहयोग के लिए हर संभव मदद करने का आदेश दिया.