कोंडागांव: केशकाल जनपद पंचायत कोरोना से लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग की मदद के लिए कई सराहनीय पहल कर रही है. जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने जनपद विकास निधि के तहत मिलने वाली 15वें वित्त राशि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जीवन रक्षक दवाएं और आवश्यक सामग्रियां खरीद कर विभाग को दी है. इसकी तारीफ हर जगह हो रही है.
जनपद पंचायत के अध्यक्ष महेंद्र नेताम ने बताते हैं, जनपद पंचायत में 15वें वित्त की राशि जिसका उपयोग पंचायतों विकास के लिए किया जाता है. उसे सर्वसहमति से लोगों की जीवन की रक्षा के लिए उपयोग करने का फैसला लिया गया. इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों ने उन पैसों से जीवन रक्षक दवाइयां, इंजेक्शन वगैरह खरीद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के बिसेन को दिए. मौके पर जनप्रतिनिधियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर हर हाल में कोरोना को हराना उनका लक्ष्य है. इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि के साथ आम जनता भी हर संभव मदद के लिए तैयार हैं. ताकि वे जल्द से जल्द कोरोना को हरा दें.
दंतेवाड़ा यातायात पुलिस की नेक पहल, जरूरतमंदों को मुफ्त पहुंचा रहे राशन
हर कोई कर रहा है तारीफ
स्वास्थ्य विभाग को जीवन रक्षक दवाइयां सौंपते वक्त जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम, उपाध्यक्ष गिरधारी लाल सिन्हा, जनपद पंचायत के सीईओ शिवलाल नाग, जनपद सदस्य सतीश नाग, वीरेंद्र महेश बघेल के साथ तमाम लोग मौजूद रहे. कोरोना काल में लाखों लोग इंसानियत और मानवता का परिचय देते हुए एक-दूसके की मदद कर रहे हैं. कोरोड़ों लोग कोरोना से लड़ने के लिए आर्थिक और मानसिक रूप से संक्रमितों और उनके परिवार के सदस्यों की मदद कर रहे है. इन सबके बीच केशकाल जनपद पंचायत का ये फैसला बेहद सराहनीय है.