ETV Bharat / state

कोंडागांव: किराना सामान ले जा रहे ट्रक से भारी मात्रा में गुटखा जब्त - केशकाल पुलिस गुटका, तम्बाकू, गुड़ाखु जब्त

केशकाल नशीली सामग्रियों के विक्रय पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन बावजूद इसके लोग इसे बेच रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है.

keshakal police seized truck full of tobacco in kondagaon
किराना सामान की आड़ में लाया जा रहा गुटका-गुड़ाखु
author img

By

Published : May 19, 2020, 8:58 PM IST

कोंडागांव: प्रदेशभर में नशीली सामग्रियों के विक्रय पर प्रतिबंध लगा हुआ है, बावजूद इसके कई लोग अभी भी इन प्रतिबंधित सामग्रियों को बेच रहे हैं. जिसके बाद केशकाल पुलिस ने मंगलवार की सुबह साढ़े 9 बजे किराना का सामान लेकर जा रहे ट्रक को पकड़ा था. बताया जा रहा है कि इस ट्रक में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली सामग्रियां बरामद हुई हैं, जिसके बाद पुलिस ने सामान के साथ-साथ ट्रक को भी जब्त कर लिया है.

किराना सामान की आड़ में लाया जा रहा गुटका-गुड़ाखु

ट्रक से जब्त किया गया नशीला सामग्रियों

एडिशनल एसपी अनंत कुमार साहू ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन प्रशासन ने सभी प्रकार के नशीले उत्पादों जैसे गुटखा, गुड़ाखू, सिगरेट आदि पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन आए दिन नगर में गुटखा, तम्बाकू, गुड़ाखू आदि बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना मिलने पर केशकाल पुलिस थाना के सामने चेकपोस्ट लगाकर चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक ट्रक रायपुर से किराना का समान लेकर केशकाल की ओर आ रहा था. जिसे रोककर जांच करने पर उसमें से 16 पेटी गुड़ाखू और 10 कार्टन गुटखा बरामद किया है.



पढ़ें- रायपुर: टाटीबंध चौक में मजदूरों को बांटा गया चप्पल, खिलाया जा रहा खाना


केशकाल में ही बिक रहा है सामान

जांच के दौरान बरामद हुए सभी प्रतिबंधित सामान और गाड़ी को केशकाल पुलिस ने जब्त कर लिया गया है. ट्रक चालक ने बताया कि समान केशकाल के ही 4-5 किराना दुकानों का है, फिलहाल जब्त सामानों का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

keshakal police seized truck full of tobacco in kondagaon
कार्टन में रखा गुटका-गुड़ाखु

पुलिस कर रही वाहनों की जांच

कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन के बाद से पुलिस-प्रशासन शहर में जगह-जगह पर बैरिकेड लगाकर वहां से गुजरने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है.

कोंडागांव: प्रदेशभर में नशीली सामग्रियों के विक्रय पर प्रतिबंध लगा हुआ है, बावजूद इसके कई लोग अभी भी इन प्रतिबंधित सामग्रियों को बेच रहे हैं. जिसके बाद केशकाल पुलिस ने मंगलवार की सुबह साढ़े 9 बजे किराना का सामान लेकर जा रहे ट्रक को पकड़ा था. बताया जा रहा है कि इस ट्रक में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली सामग्रियां बरामद हुई हैं, जिसके बाद पुलिस ने सामान के साथ-साथ ट्रक को भी जब्त कर लिया है.

किराना सामान की आड़ में लाया जा रहा गुटका-गुड़ाखु

ट्रक से जब्त किया गया नशीला सामग्रियों

एडिशनल एसपी अनंत कुमार साहू ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन प्रशासन ने सभी प्रकार के नशीले उत्पादों जैसे गुटखा, गुड़ाखू, सिगरेट आदि पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन आए दिन नगर में गुटखा, तम्बाकू, गुड़ाखू आदि बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना मिलने पर केशकाल पुलिस थाना के सामने चेकपोस्ट लगाकर चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक ट्रक रायपुर से किराना का समान लेकर केशकाल की ओर आ रहा था. जिसे रोककर जांच करने पर उसमें से 16 पेटी गुड़ाखू और 10 कार्टन गुटखा बरामद किया है.



पढ़ें- रायपुर: टाटीबंध चौक में मजदूरों को बांटा गया चप्पल, खिलाया जा रहा खाना


केशकाल में ही बिक रहा है सामान

जांच के दौरान बरामद हुए सभी प्रतिबंधित सामान और गाड़ी को केशकाल पुलिस ने जब्त कर लिया गया है. ट्रक चालक ने बताया कि समान केशकाल के ही 4-5 किराना दुकानों का है, फिलहाल जब्त सामानों का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

keshakal police seized truck full of tobacco in kondagaon
कार्टन में रखा गुटका-गुड़ाखु

पुलिस कर रही वाहनों की जांच

कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन के बाद से पुलिस-प्रशासन शहर में जगह-जगह पर बैरिकेड लगाकर वहां से गुजरने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.