कोंडागांव: जनपद सदस्य दासुराम सोढ़ी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जनपद सदस्य दासुराम सोढ़ी 3 बार के लगातार सरपंच रहे थे. वर्तमान में वे जनपद पंचायत के सभापति और सदस्य थे.
पढ़ें: दुर्ग: भिलाई में एक लॉज के कमरे में मिली युवक की लाश
आत्महत्या करने का कारण अज्ञात
दूधगांव स्थित घर के पास उन्होंने फांसी लगाई है. मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. दासुराम के आत्महत्या की खबर के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है. दासुराम सोढ़ी ने आत्महत्या क्यों की इसका अब तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.