ETV Bharat / state

कोंडागांवः विकास और शांति का प्रतीक बनेगा ’लिंगोदेव पथ’

author img

By

Published : Feb 25, 2020, 1:16 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 1:31 PM IST

कोंडागांव में मर्दापाल से खालेमुरवेंड तक 150 किलोमीटर तक की सड़क का निर्माण किया गया. जिसके लोकपर्ण के दौरान जनप्रतिनिधि,अधिकारी और युवाओं ने एकजुटता के साथ बाइक रैली निकाली.

Inauguration of Lingodev Path
लिंगोदेव पथ का लोकार्पण

कोंडागांवः जिले के नवनिर्मित सड़क के लोकार्पण के दौरान शनिवार को जनप्रतिनिधि,अधिकारी और युवाओं ने एकजुटता के साथ निकाली बाइक रैली निकाली, इस पथ का शुभारंभ शनिवार को उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने किया. इस 150 किलोमीटर नवनिर्मित सड़क के निर्माण से क्षेत्र के 180 ग्राम सीधे मुख्यमार्ग से जुड़ जाएंगे और लगभग एक लाख की जनसंख्या इससे लाभान्वित होगी.

लिंगोदेव पथ का लोकार्पण

सड़क के लोकार्पण के दौरान ग्राम मर्दापाल में उत्सव जैसा महौल रहा और सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज, कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, नारायणपुर विधायक चन्दन कश्यप और बस्तर आईजी पी सुन्दरराजन, कलेक्टर नीलकंठ टेकाम, पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी

इस मौके पर मंत्री कवासी लखमा ने ग्रामीणों और रैली मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "लिंगोदेव पथ" का लोकार्पण राज्य शासन के प्रयासों का परिणाम है. उन्होंने कहा इस सड़क के बनने से बस्तर में दशको से अलग-थलग गांवों में विकास की असीम संभावनाएं बढ़ेगीं.

आतंक क माहौल होगा खत्म

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि कई साल से रोड कनेक्टिविटी के अभाव में इस क्षेत्र में आतंक का माहौल था, जिसकी वजह से अधिकारी-कर्मचारी क्षेत्र में नहीं आते थे, लेकिन सड़क निर्माण के बाद क्षेत्र का विकास होगा और शांति, सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने इस रोड निर्माण से जुड़े सभी जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई भी दी.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने बताया कि बाइक रैली को ’पुनांग हर्री त पण्डुम' (नवीन सड़क निर्माण का उत्सव) नाम दिया गया है. क्योंकि लिंगोदेव स्थानीय आदिवासियों के आराध्य देव हैं, इसलिए ग्राम मर्दापाल से खालेमुरवेंड तक इस 150 किलोमीटर तक की सड़क को आराध्य देव को समर्पित किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दंतेवाड़ा से कांकेर जिला तक सड़क को आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे क्षेत्र में राजनैतिक, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई मिलेगी. उन्होंने बताया कि 'क्षेत्र में छठवीं और सातवीं शताब्दी की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर है. सड़क निर्माण से पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा.

कोंडागांवः जिले के नवनिर्मित सड़क के लोकार्पण के दौरान शनिवार को जनप्रतिनिधि,अधिकारी और युवाओं ने एकजुटता के साथ निकाली बाइक रैली निकाली, इस पथ का शुभारंभ शनिवार को उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने किया. इस 150 किलोमीटर नवनिर्मित सड़क के निर्माण से क्षेत्र के 180 ग्राम सीधे मुख्यमार्ग से जुड़ जाएंगे और लगभग एक लाख की जनसंख्या इससे लाभान्वित होगी.

लिंगोदेव पथ का लोकार्पण

सड़क के लोकार्पण के दौरान ग्राम मर्दापाल में उत्सव जैसा महौल रहा और सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज, कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, नारायणपुर विधायक चन्दन कश्यप और बस्तर आईजी पी सुन्दरराजन, कलेक्टर नीलकंठ टेकाम, पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी

इस मौके पर मंत्री कवासी लखमा ने ग्रामीणों और रैली मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "लिंगोदेव पथ" का लोकार्पण राज्य शासन के प्रयासों का परिणाम है. उन्होंने कहा इस सड़क के बनने से बस्तर में दशको से अलग-थलग गांवों में विकास की असीम संभावनाएं बढ़ेगीं.

आतंक क माहौल होगा खत्म

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि कई साल से रोड कनेक्टिविटी के अभाव में इस क्षेत्र में आतंक का माहौल था, जिसकी वजह से अधिकारी-कर्मचारी क्षेत्र में नहीं आते थे, लेकिन सड़क निर्माण के बाद क्षेत्र का विकास होगा और शांति, सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने इस रोड निर्माण से जुड़े सभी जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई भी दी.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने बताया कि बाइक रैली को ’पुनांग हर्री त पण्डुम' (नवीन सड़क निर्माण का उत्सव) नाम दिया गया है. क्योंकि लिंगोदेव स्थानीय आदिवासियों के आराध्य देव हैं, इसलिए ग्राम मर्दापाल से खालेमुरवेंड तक इस 150 किलोमीटर तक की सड़क को आराध्य देव को समर्पित किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दंतेवाड़ा से कांकेर जिला तक सड़क को आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे क्षेत्र में राजनैतिक, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई मिलेगी. उन्होंने बताया कि 'क्षेत्र में छठवीं और सातवीं शताब्दी की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर है. सड़क निर्माण से पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा.

Last Updated : Feb 25, 2020, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.