ETV Bharat / state

कोंडागांव: सामूहिक नलकूप खनन के नाम पर किसानों से अवैध वसूली - कृषि विभाग पर अवैध वसूली का आरोप

नलकूप खनन के नाम पर किसानों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. अवैध वसूली का आरोप ग्रामीणों ने कृषि विभाग के शाखा प्रभारी दुष्यंत नाग पर लगाया है. आरोप है कि हरेक किसान से 37-37 हजार रुपए लिए गए हैं, जबकि कृषक अंश की राशि 20 से 22 हजार रुपए निर्धारित की गई थी.

Illegal recovery  from farmers in name of mass tubewell mining
सामूहिक नलकूप खनन के नाम पर किसानों से की गई अवैध वसूली
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 4:55 PM IST

कोंडागांव: कृषक अंश के नाम पर 22 हजार की जगह हर किसान से 37-37 हजार रुपए की मोटी रकम वसूले जाने का मामला सामने आया है. अवैध वसूली का आरोप ग्रामीणों ने कृषि विभाग के शाखा प्रभारी दुष्यंत नाग पर लगाया है. दरअसल केंद्र और राज्य सरकार किसानों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है, लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी इसमें पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

सामूहिक नलकूप खनन के नाम पर किसानों से अवैध वसूली

ग्रामीणों ने बताया कि कृषि विभाग के ठेकेदारों ने कृषक अंश राशि के नाम पर 16 आदिवासी हितग्राही किसानों से अवैध वसूली की है. हर किसान से 37-37 हजार रुपए लिए गए हैं. कई किसानों के खेतों के बोर से पानी तक नहीं निकल रहा है. मामला कोंडागांव के कोकोड़ी गांव का है. कोंडागांव ब्लॉक के कोकोड़ी ग्राम के 16 किसानों के खेतों में सामूहिक नलकूप खनन कृषि विभाग की ओर से मार्च 2020 में किया गया.

केशकाल घाटी: चौड़ीकरण के बाद हादसों में कमी, लेकिन सुरक्षा इंतजाम पर अब भी सवाल

किसानों का आरोप

करीब डेढ़ लाख रुपए की लागत से गारंटी नलकूप खनन किया गया. जिसमें LWE योजना से 67 हजार, किसान समृद्धि योजना तहत 43 हजार, पंप और खनन में अनुदान 20 हजार रुपए दिए गए थे. बची हुई राशि कृषक अंश 20 हजार रुपए सहित कुल 1 लाख 50 हजार का प्रावधान किया गया था.

कृषि विभाग के ठेकेदारों ने किसानों के खेतों में बोर खनन तो किया, लेकिन इससे पर्याप्त पानी नहीं निकल रहा है. न किसानों को पंप के लिए सपोर्ट तार दिया गया. किसान खुद के पैसे से खरीदकर इन सबका बंदोबस्त कर रहे हैं. कृषक अंश राशि के रूप में हर किसान से 37-37 हजार रुपए कृषि विभाग के कर्मचारियों ने लिए हैं, जबकि राशि 20 से 22 हजार रुपए ही निर्धारित थी. किसानों ने बताया कि REO दुष्यन्त नाग ने सभी से 37 हजार रुपए लिए हैं.

कोंडागांव: NH-30 पर बेकाबू ट्रक पेड़ से टकराया, 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाले गए ड्राइवर ने तोड़ा दम

किसान ने की लिखित शिकायत

किसान रायधर ने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जीआर नाग को बोर से पानी नहीं निकलने की लिखित शिकायत की है. किसानों ने बताया कि अधिक राशि लिए जाने की बाद अधिकारी दुष्यन्त नाग ने 7 दिन में राशि वापस करने की बात कही थी. लेकिन 11 माह बीतने के बाद भी राशि वापस नहीं हुई है. इस भ्रष्टाचार में SDO कृषि उगरेश देवांगन और DDA देवेंद्र कुमार रामटेके का भी नाम सामने आया है, लेकिन फिलहाल यह पूरी तरह से जांच का विषय है कि इस गबन में आखिर कौन-कौन से अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं.

कोंडागांव: 247 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह, जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद

कोकोड़ी ग्राम के हितग्राही किसानों के नाम

  • तुला राम
  • फोहडू
  • रहदेव
  • बंशी
  • सकरू
  • जगपति
  • घिना
  • लखेश्वर
  • उसरी बाई
  • फकीर चंद
  • फोहड़ी बाई
  • रायधर
  • कार्तिक
  • अस्तु
  • ओमप्रकाश
  • लखमू

कोंडागांव: कृषक अंश के नाम पर 22 हजार की जगह हर किसान से 37-37 हजार रुपए की मोटी रकम वसूले जाने का मामला सामने आया है. अवैध वसूली का आरोप ग्रामीणों ने कृषि विभाग के शाखा प्रभारी दुष्यंत नाग पर लगाया है. दरअसल केंद्र और राज्य सरकार किसानों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है, लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी इसमें पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

सामूहिक नलकूप खनन के नाम पर किसानों से अवैध वसूली

ग्रामीणों ने बताया कि कृषि विभाग के ठेकेदारों ने कृषक अंश राशि के नाम पर 16 आदिवासी हितग्राही किसानों से अवैध वसूली की है. हर किसान से 37-37 हजार रुपए लिए गए हैं. कई किसानों के खेतों के बोर से पानी तक नहीं निकल रहा है. मामला कोंडागांव के कोकोड़ी गांव का है. कोंडागांव ब्लॉक के कोकोड़ी ग्राम के 16 किसानों के खेतों में सामूहिक नलकूप खनन कृषि विभाग की ओर से मार्च 2020 में किया गया.

केशकाल घाटी: चौड़ीकरण के बाद हादसों में कमी, लेकिन सुरक्षा इंतजाम पर अब भी सवाल

किसानों का आरोप

करीब डेढ़ लाख रुपए की लागत से गारंटी नलकूप खनन किया गया. जिसमें LWE योजना से 67 हजार, किसान समृद्धि योजना तहत 43 हजार, पंप और खनन में अनुदान 20 हजार रुपए दिए गए थे. बची हुई राशि कृषक अंश 20 हजार रुपए सहित कुल 1 लाख 50 हजार का प्रावधान किया गया था.

कृषि विभाग के ठेकेदारों ने किसानों के खेतों में बोर खनन तो किया, लेकिन इससे पर्याप्त पानी नहीं निकल रहा है. न किसानों को पंप के लिए सपोर्ट तार दिया गया. किसान खुद के पैसे से खरीदकर इन सबका बंदोबस्त कर रहे हैं. कृषक अंश राशि के रूप में हर किसान से 37-37 हजार रुपए कृषि विभाग के कर्मचारियों ने लिए हैं, जबकि राशि 20 से 22 हजार रुपए ही निर्धारित थी. किसानों ने बताया कि REO दुष्यन्त नाग ने सभी से 37 हजार रुपए लिए हैं.

कोंडागांव: NH-30 पर बेकाबू ट्रक पेड़ से टकराया, 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाले गए ड्राइवर ने तोड़ा दम

किसान ने की लिखित शिकायत

किसान रायधर ने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जीआर नाग को बोर से पानी नहीं निकलने की लिखित शिकायत की है. किसानों ने बताया कि अधिक राशि लिए जाने की बाद अधिकारी दुष्यन्त नाग ने 7 दिन में राशि वापस करने की बात कही थी. लेकिन 11 माह बीतने के बाद भी राशि वापस नहीं हुई है. इस भ्रष्टाचार में SDO कृषि उगरेश देवांगन और DDA देवेंद्र कुमार रामटेके का भी नाम सामने आया है, लेकिन फिलहाल यह पूरी तरह से जांच का विषय है कि इस गबन में आखिर कौन-कौन से अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं.

कोंडागांव: 247 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह, जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद

कोकोड़ी ग्राम के हितग्राही किसानों के नाम

  • तुला राम
  • फोहडू
  • रहदेव
  • बंशी
  • सकरू
  • जगपति
  • घिना
  • लखेश्वर
  • उसरी बाई
  • फकीर चंद
  • फोहड़ी बाई
  • रायधर
  • कार्तिक
  • अस्तु
  • ओमप्रकाश
  • लखमू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.