कोंडागांव: जिले में सोमवार शाम को मौसम में बदलाव होने से बारिश हुई है. बारिश की वजह से किसानों को भारी नुकसान हो सकता है. बेमौसम बारिश से लोगों को जहां गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, वहीं किसानों को फसल खराब होने का डर सता रहा है. 5 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से गलियों और नालियों में पानी भर गया. जिसके कारण नाली जाम हो गया और इसका पानी सड़कों पर आ गया.
किसानों को हो सकता है नुकसान
पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है, साथ ही कई जगहों पर ओले भी गिरे थे. जिसके कारण कई फसलों को नुकसान पहुंचा है. लॉकडाउन से आम जनजीवन पर तो असर पड़ा ही है, लेकिन आसमानी आफत के कारण किसानों को दोगुनी मार झेलनी पड़ रही है.