कोंडागांवः पुलिस ने जिले में संचालित सभी बैंक के प्रबंधकों की मीटिंग ली. इसमें बैंकों में सुरक्षा मानकों और पार्किग व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही बैंकों और एटीएम में सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा गार्ड और अन्य सुरक्षात्मक व्यवस्था को सही करने के लिए दिशानिर्देश दिया गया.
सुरक्षा व्यवस्था के लिए ली बैठक
बैंकों में बढ़ते फ्रॉड अवेयरनेस को देखते हुए एडिशनल एसपी अनंत कुमार साहू ने बैंक प्रबंधकों से चर्चा कर सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. जिन बैंकों में सुरक्षा संबंधी कमियां पाई गई हैं, उन्हें दुरूस्त करने के लिए निर्देश दिया गया है. साथ ही बैंक के सामने अनावश्यक ट्रैफिक व्यवस्था को नियमित व व्यवस्थित करने के लिए दिशानिर्देश दिया गया.