कोंडागांव: केशकाल विकासखंड के बड़ेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम विश्रामपुरी के जिला सहकारी बैंक में कर्मचारियों की मनमानी का मामला सामने आया है, जिसमे किसानों ने बैंक कर्मचारियों पर मशीन खराब का हवाला देकर पासबुक में एंट्री न करने का आरोप लगाया है.
पूरी घटना जिला सहकारी बैंक के शाखा विश्रामपुरी की है, जहां इस बैंक पर आश्रित दूर-दूर के ग्रामों के किसान अपने बैंक खाते में जमा पैसे निकालने, और पासबुक में एंट्री करवाने आते हैं, तो बैंक के कर्मचारियों की ओर से समय, भीड़ और मशीन खराब होने का हवाला देकर भेज दिया जाता है. बता दें कि बीते दिनों में बांसकोट के 2 किसानों के खाते से पैसे चोरी होने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद बाकी किसानों ने भी जागरूक होकर अपने-अपने खाते का स्टेटमेंट निकलने और पासबुक में एंट्री करवाने पहुंच रहे हैं.
प्रतिदिन किसानों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना
जिला सहकारी बैंक के रवैये से किसानों को प्रतिदिन बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जिससें गरीब किसानों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.वही जिला सहकारी बैंक विश्रामपुरी के प्रबंधक हिरालक्ष्मी शाह का कहना है कि किसान बैंक आ रहे हैं सभी के पासबुक की एंट्री की जा रही है, जिन किसानों को समय की कमी के कारण एंट्री नही हो पाती है, उन्हें अगले दिन प्राथमिकता दी जाती है.