कोंडागांव: कोंडागांव जिला मुख्यालय के डीएनके मैदान में सोमवार को संविदा कर्मचारी ने हड़ताल का आगाज किया. इसके साथ ही नियमितीकरण का नारा बुलंद किया. छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के संतोष कुमार जिला अध्यक्ष ने बताया कि "कांग्रेस सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया गया था कि हमारी सरकार बनते ही 10 दिन में सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा. सत्ता में आने के बाद अब 4 साल बीतने को हैं एक भी संविदा कर्मचारी को नियमित नहीं किया गया है जिसे लेकर सभी संविदा कर्मचारियों में भारी आक्रोश है."
अभी सांकेतिक हड़ताल, 30 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी: बताया कि "मांगों को लेकर अभी पांच दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया जा रहा है और साथ ही अल्टीमेटम दिया जा रहा है कि 26 जनवरी तक यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं, तो 30 तारीख से प्रदेश भर के सभी संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे." संविदा कर्मचारियों की हड़ताल पर जाने से कई विभाग के कार्य बंद हो गए हैं और कई विभाग के कार्य प्रभावित हो गए हैं.
हड़ताल के कारण विभागों के काम रुके: हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, शिक्षा विभाग, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सड़क योजना, महिला एंव बाल विकास विभागों सहित समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभावित होगा. यह जानकारी जिला संगठन से संतोष पोयाम जिला अध्यक्ष, कृष्ण पटेल कार्यकारी जिला अध्यक्ष ने दी है.
54 विभाग के कर्मचारी करेंगे आंदोलन: दूसरे राज्यों में संविदा कर्मचारियों के भविष्य को लेकर पाजिटिव निर्णय लिए जा रहे हैं. 26 जनवरी को यदि सरकार उचित निर्णय नहीं लेती है तो 30 जनवरी से 54 विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन में जाएंगे. नियमितिकरण की मांग को लेकर 28 जिले के 40 हजार से अधिक संविदा कर्मचारी सरकारी कामकाज ठप करते हुए हड़ताल की तैयारी में हैं.