ETV Bharat / state

CM Bhupesh Baghel Kondagaon visit: कोंडागांव में सीएम बघेल ने किया मक्का प्रोसेसिंग यूनिट का शुभारंभ, 400 करोड़ से ज्यादा की दी सौगात - मक्का प्रसंस्करण इकाई के लिए मक्का खरीदी की शुरुआत

CM Bhupesh Baghel Kondagaon Visit: सीएम भूपेश बघेल ने कोंडागांव को करोड़ों रुपये की सौगात दी है. रविवार को सीएम ने 403 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का ऐलान किया.CM Baghel gift to Kondagaon

CM Bhupesh Baghel Kondagaon
कोंडागांव में सीएम बघेल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 24, 2023, 9:38 PM IST

कोंडागांव को सीएम बघेल की सौगात

कोंडागांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को कोंडागांव पहुंचे. यहां सीएम बघेल ने आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंडागांव को 400 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों सौगात दी. सीएम ने 400 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने मक्का प्रसंस्करण इकाई के लिए मक्का खरीदी की शुरुआत की.

कोंडागांव में सीएम ने दी सौगात: कोंडागांव में सीएम ने रविवार को 403 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी. नवनिर्मित बस स्टैंड, सेंट्रल लायब्रेरी, आदिवासी विकास भवन सहित विभिन्न कार्यों का सीएम बघेल ने लोकार्पण किया. 131 करोड़ 4 लाख रुपए के 5293 कार्यों का सीएम ने लोकार्पण किया. जबकि 259 करोड़ 57 लाख रुपए के 813 कार्यों का सीएम ने भूमिपूजन किया. इस दौरान स्थानीय किसानों ने मक्के के दानों से बनी माला से मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

मुख्यमंत्री ने किया आदिवासी विश्राम भवन का लोकार्पण: सीएम बघेल ने कोंडागांव में आदिवासी विश्राम भवन का लोकार्पण किया. इस आदिवासी विश्राम भवन के बनने से क्षेत्र के आदिवासियों को हर तरह के सामाजिक कार्यक्रम करने में लाभ मिलेगा. इस भवन को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि ये छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर भवन है. दरअसल, कोंडागांव में 2 करोड़ रुपए की लागत से सर्व सुविधायुक्त विश्रामगृह भवन का निर्माण किया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के किनारे और शहर के बीचो बीच स्थित इस विश्रामगृह भवन में विशाल सभा कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, ठहरने के लिए कमरे, पदाधिकारियों के लिए कक्ष, सभाकक्ष, रसोईघर, शौचालय इत्यादि का इंतजाम किया गया है. साथ ही 13 दुकानों का निर्माण भी किया गया है. दो मंजिला यह विश्राम भवन विभिन्न अवसरों पर आयोजनों के लिए सुविधाएं प्रदान करेगा.

Rahul Gandhi Bilaspur Visit: राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा, रेल या सड़क मार्ग से बिलासपुर जा सकते हैं राहुल गांधी, सीएम बघेल ने दिए संकेत
Toilet Scam In Chhattisgarh: रमन सरकार में हुए शौचालय घोटाले की ईडी करे जांच, रेल कॉरिडोर से आम लोगों को फायदा नहीं: सीएम भूपेश बघेल
Ajay Chandrakar Taunt On Congress: कांग्रेस में टिकट बंटवारे में देरी पर अजय चंद्राकर के गंभीर आरोप, कही ये बड़ी बात

सीएम ने कई और ऐलान किए

  • सीएम बघेल ने मक्का प्रसंस्करण इकाई के लिए मक्का खरीदी की शुरुआत की
  • कोंडागांव के कोकोड़ी में मक्का प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया जाएगा
  • मक्का आधारित इथेनॉल संयंत्र करीब 141 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा
  • संयंत्र के ट्रायल एंड टेस्टिंग के लिए 24 सितंबर से मक्के की खरीदी शुरू होगी
  • संयंत्र में रोजाना 80 हजार लीटर इथेनॉल का उत्पादन होगा
  • हर दिन 210 टन मक्के की खपत होगी
  • ऑयल कंपनियों को प्लांट में निर्मित इथेनॉल की आपूर्ति की जाएगी
  • मक्का खरीदी से क्षेत्र के 45 हजार से अधिक किसान होंगे लाभान्वित

इसके अलावा कोंडागांव में 54 समाजों को सामाजिक भवन निर्माण के लिए 9 करोड़ रुपए से अधिक की राशि दी गई है. साथ ही भूपेश बघेल ने मक्का क्रय नीति और कर्मचारी नियोजन पुस्तिका का विमोचन किया है.

कोंडागांव को सीएम बघेल की सौगात

कोंडागांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को कोंडागांव पहुंचे. यहां सीएम बघेल ने आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंडागांव को 400 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों सौगात दी. सीएम ने 400 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने मक्का प्रसंस्करण इकाई के लिए मक्का खरीदी की शुरुआत की.

कोंडागांव में सीएम ने दी सौगात: कोंडागांव में सीएम ने रविवार को 403 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी. नवनिर्मित बस स्टैंड, सेंट्रल लायब्रेरी, आदिवासी विकास भवन सहित विभिन्न कार्यों का सीएम बघेल ने लोकार्पण किया. 131 करोड़ 4 लाख रुपए के 5293 कार्यों का सीएम ने लोकार्पण किया. जबकि 259 करोड़ 57 लाख रुपए के 813 कार्यों का सीएम ने भूमिपूजन किया. इस दौरान स्थानीय किसानों ने मक्के के दानों से बनी माला से मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

मुख्यमंत्री ने किया आदिवासी विश्राम भवन का लोकार्पण: सीएम बघेल ने कोंडागांव में आदिवासी विश्राम भवन का लोकार्पण किया. इस आदिवासी विश्राम भवन के बनने से क्षेत्र के आदिवासियों को हर तरह के सामाजिक कार्यक्रम करने में लाभ मिलेगा. इस भवन को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि ये छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर भवन है. दरअसल, कोंडागांव में 2 करोड़ रुपए की लागत से सर्व सुविधायुक्त विश्रामगृह भवन का निर्माण किया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के किनारे और शहर के बीचो बीच स्थित इस विश्रामगृह भवन में विशाल सभा कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, ठहरने के लिए कमरे, पदाधिकारियों के लिए कक्ष, सभाकक्ष, रसोईघर, शौचालय इत्यादि का इंतजाम किया गया है. साथ ही 13 दुकानों का निर्माण भी किया गया है. दो मंजिला यह विश्राम भवन विभिन्न अवसरों पर आयोजनों के लिए सुविधाएं प्रदान करेगा.

Rahul Gandhi Bilaspur Visit: राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा, रेल या सड़क मार्ग से बिलासपुर जा सकते हैं राहुल गांधी, सीएम बघेल ने दिए संकेत
Toilet Scam In Chhattisgarh: रमन सरकार में हुए शौचालय घोटाले की ईडी करे जांच, रेल कॉरिडोर से आम लोगों को फायदा नहीं: सीएम भूपेश बघेल
Ajay Chandrakar Taunt On Congress: कांग्रेस में टिकट बंटवारे में देरी पर अजय चंद्राकर के गंभीर आरोप, कही ये बड़ी बात

सीएम ने कई और ऐलान किए

  • सीएम बघेल ने मक्का प्रसंस्करण इकाई के लिए मक्का खरीदी की शुरुआत की
  • कोंडागांव के कोकोड़ी में मक्का प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया जाएगा
  • मक्का आधारित इथेनॉल संयंत्र करीब 141 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा
  • संयंत्र के ट्रायल एंड टेस्टिंग के लिए 24 सितंबर से मक्के की खरीदी शुरू होगी
  • संयंत्र में रोजाना 80 हजार लीटर इथेनॉल का उत्पादन होगा
  • हर दिन 210 टन मक्के की खपत होगी
  • ऑयल कंपनियों को प्लांट में निर्मित इथेनॉल की आपूर्ति की जाएगी
  • मक्का खरीदी से क्षेत्र के 45 हजार से अधिक किसान होंगे लाभान्वित

इसके अलावा कोंडागांव में 54 समाजों को सामाजिक भवन निर्माण के लिए 9 करोड़ रुपए से अधिक की राशि दी गई है. साथ ही भूपेश बघेल ने मक्का क्रय नीति और कर्मचारी नियोजन पुस्तिका का विमोचन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.