ETV Bharat / state

कोंडागांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ चलाया हल्ला बोल अभियान

कोंडागांव में बीजेपी कार्यकर्ता (BJP worker) कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोल अभियान (Halla bol campaign) चला रही है. इस अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता राज्य सरकार (State government) के विफलताओं को गिनाने की काम कर रही है. इसके तहत मंगलवार को कोंडागांव शहर मंडल के शक्तिकेंद्र रोजगारीपारा में जनसंपर्क अभियान (Public relations campaign) चलाया गया.

bjp workers running halla bol campaign against congress
बीजेपी कार्यकर्ता चला रहे कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोल अभियान
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 11:06 PM IST

कोंडागांवः जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP worker) ने कांग्रेस सरकार (Congress government) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी कार्यकर्ता जनता से फीडबैक लेते हुए राज्य सरकार की विफलताओं को गिना रहे हैं. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को ढाई साल पूरा होने वाला है. बावजूद इसके प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणापत्र (Manifesto) में किए वादों को अबतक पूरा नहीं कर पाई है. उनका कहना है कि घोषणा के अनुरूप न तो धरातल पर कोई कार्य किया जा रहा है और ना ही जनता से किए वादे पूरे किए जा रहे हैं.

बीजेपी कार्यकर्ता चला रहे कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोल अभियान

भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस के खिलाफ चलाएंगे हल्ला बोल अभियान

भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा (BJP District President Dipesh Arora) ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने के लिए मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों में सभी 10 मंडल के शक्ति केंद्र स्तर पर जनता से संपर्क किया जाएगा. कार्यकर्ता (worker) प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलता को गिनाते जनसंपर्क कार्यक्रम चलाएंगे. इसी क्रम में मंगलवार को कोंडागांव शहर मंडल के शक्तिकेंद्र रोजगारीपारा में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. अभियान के माध्यम से शहर मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जनता से जुड़े सवालों को उठाने की बात की. इस दौरान मातृशक्ति, युवाओं, अन्नदाताओं के सवालों को प्रमुखता से उठाया जा रहा है.

टूलकिट पर घमासान: भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलौदाबाजार सिटी कोतवाली के सामने दिया धरना

भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार को बताया फेल

उन्होंने कहा कि नागरिकों से मिले फीडबैक (Feedback) के अनुसार यह कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस सरकार के प्रति लोगों में गुस्सा व्याप्त है. जिलेवासी कांग्रेस सरकार के खिलाफ हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में शराब बंदी न होने, बेरोजगारी बढ़ने, भ्रष्टाचार पर अंकुश न लगा पाने, माफियाराज (जमीन माफिया, रेत माफिया और शराब माफिया) और कुशासन के बोलबाला से आम जनता में कांग्रेस सरकार के प्रति गहरा रोष देखा जा रहा है.

हल्ला बोल अभियान में यह भी रहे मौजूद

कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोल अभियान कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी, नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुवर पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतू उसेंडी, छोटू सलाम, मोहितेश्वरी पटेल, नसीम, लक्ष्मी ध्रुव, दयाराम पटेल, प्रवीण जैन, रौनक दीवान, बंटी नाग, कुलवंत सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कोंडागांवः जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP worker) ने कांग्रेस सरकार (Congress government) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी कार्यकर्ता जनता से फीडबैक लेते हुए राज्य सरकार की विफलताओं को गिना रहे हैं. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को ढाई साल पूरा होने वाला है. बावजूद इसके प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणापत्र (Manifesto) में किए वादों को अबतक पूरा नहीं कर पाई है. उनका कहना है कि घोषणा के अनुरूप न तो धरातल पर कोई कार्य किया जा रहा है और ना ही जनता से किए वादे पूरे किए जा रहे हैं.

बीजेपी कार्यकर्ता चला रहे कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोल अभियान

भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस के खिलाफ चलाएंगे हल्ला बोल अभियान

भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा (BJP District President Dipesh Arora) ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने के लिए मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों में सभी 10 मंडल के शक्ति केंद्र स्तर पर जनता से संपर्क किया जाएगा. कार्यकर्ता (worker) प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलता को गिनाते जनसंपर्क कार्यक्रम चलाएंगे. इसी क्रम में मंगलवार को कोंडागांव शहर मंडल के शक्तिकेंद्र रोजगारीपारा में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. अभियान के माध्यम से शहर मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जनता से जुड़े सवालों को उठाने की बात की. इस दौरान मातृशक्ति, युवाओं, अन्नदाताओं के सवालों को प्रमुखता से उठाया जा रहा है.

टूलकिट पर घमासान: भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलौदाबाजार सिटी कोतवाली के सामने दिया धरना

भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार को बताया फेल

उन्होंने कहा कि नागरिकों से मिले फीडबैक (Feedback) के अनुसार यह कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस सरकार के प्रति लोगों में गुस्सा व्याप्त है. जिलेवासी कांग्रेस सरकार के खिलाफ हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में शराब बंदी न होने, बेरोजगारी बढ़ने, भ्रष्टाचार पर अंकुश न लगा पाने, माफियाराज (जमीन माफिया, रेत माफिया और शराब माफिया) और कुशासन के बोलबाला से आम जनता में कांग्रेस सरकार के प्रति गहरा रोष देखा जा रहा है.

हल्ला बोल अभियान में यह भी रहे मौजूद

कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोल अभियान कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी, नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुवर पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतू उसेंडी, छोटू सलाम, मोहितेश्वरी पटेल, नसीम, लक्ष्मी ध्रुव, दयाराम पटेल, प्रवीण जैन, रौनक दीवान, बंटी नाग, कुलवंत सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.