ETV Bharat / state

आदिवासी बेटियों की अस्मिता बचाने में असक्षम कांग्रेस सरकार: केदार कश्यप - केशकाल गैंगरेप में कार्रवाई

केशकाल में हुए गैंगरेप और सुसाइड केस में बीजेपी नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आदिवासी बेटियों की अस्मिता बचाने में असक्षम साबित हुई है.

Kedar Kashyap
केदार कश्यप
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 1:08 PM IST

कोंडागांव: केशकाल गैंगरेप सुसाइड केस को लेकर विपक्ष लगातार भूपेश सरकार को घेर रहा है. बीजेपी ने गुरुवार को इस गैंगरेप के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. बीजेपी के नेता सरकार से इस पूरे मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. शुक्रवार को बीजेपी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के परिवार से मिलने केशकाल जाने वाला है. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सरकार आदिवासी बेटियों की अस्मिता बचाने में असक्षम है.

पढ़ें- 'छत्तीसगढ़ में मामले छिपा रही है सरकार, 9 महीने में 104 रेप केस, रिपोर्ट नहीं लिखने का अलिखित आदेश'

केदार कश्यप ने कहा कि बलरामपुर, कोंडागांव, नवागांव के बाद केशकाल की घटना सामने आई है, जहां 2 महीने पहले धनोरा में एक आदिवासी युवती जो शादी समारोह में गई थी, वहां से उसे किडनैप करके उसके साथ 7 लोगों ने गैंगरेप किया. इस घटना के दूसरे ही दिन युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के लगभग ढाई महीने बाद 4 अक्टूबर को जब पीड़िता के पिता ने आत्महत्या की कोशिश की, तब जाकर सरकार और प्रशासन की नींद टूटी.

दोषियों पर कार्रवाई की मांग

एक्शन में आई सरकार पंचायत स्तर पर संपर्क खत्म कर चुकी है. केदार कश्यप ने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान दारू, रेत और जमीन बेचने में है. इन सबसे ध्यान हटे, तब बहन-बेटियों की इज्जत बचाने के लिए आगे आए. ऐसा लगता है कि वर्तमान परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ राज्य में बहू-बेटियों की इज्जत खतरे में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो जिम्मेदार मंत्री हैं, वो उलजलूल बयान देकर हमारे लोगों को उकसाने का काम करते हैं, ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए. जो घटना के लिए जिम्मेदार हैं, उन पर कार्रवाई हो यही हमारी मांग है. दोषियों को सजा नहीं मिलने पर निचले स्तर पर जाकर आदिवासी भाइयों के साथ धरना करेंगे और उनको न्याय दिलाएंगे. कांग्रेस शासन से उम्मीद तो नहीं है, लेकिन जल्द से जल्द कार्रवाई हो यह हम मांग करते हैं.

कोंडागांव: केशकाल गैंगरेप सुसाइड केस को लेकर विपक्ष लगातार भूपेश सरकार को घेर रहा है. बीजेपी ने गुरुवार को इस गैंगरेप के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. बीजेपी के नेता सरकार से इस पूरे मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. शुक्रवार को बीजेपी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के परिवार से मिलने केशकाल जाने वाला है. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सरकार आदिवासी बेटियों की अस्मिता बचाने में असक्षम है.

पढ़ें- 'छत्तीसगढ़ में मामले छिपा रही है सरकार, 9 महीने में 104 रेप केस, रिपोर्ट नहीं लिखने का अलिखित आदेश'

केदार कश्यप ने कहा कि बलरामपुर, कोंडागांव, नवागांव के बाद केशकाल की घटना सामने आई है, जहां 2 महीने पहले धनोरा में एक आदिवासी युवती जो शादी समारोह में गई थी, वहां से उसे किडनैप करके उसके साथ 7 लोगों ने गैंगरेप किया. इस घटना के दूसरे ही दिन युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के लगभग ढाई महीने बाद 4 अक्टूबर को जब पीड़िता के पिता ने आत्महत्या की कोशिश की, तब जाकर सरकार और प्रशासन की नींद टूटी.

दोषियों पर कार्रवाई की मांग

एक्शन में आई सरकार पंचायत स्तर पर संपर्क खत्म कर चुकी है. केदार कश्यप ने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान दारू, रेत और जमीन बेचने में है. इन सबसे ध्यान हटे, तब बहन-बेटियों की इज्जत बचाने के लिए आगे आए. ऐसा लगता है कि वर्तमान परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ राज्य में बहू-बेटियों की इज्जत खतरे में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जो जिम्मेदार मंत्री हैं, वो उलजलूल बयान देकर हमारे लोगों को उकसाने का काम करते हैं, ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए. जो घटना के लिए जिम्मेदार हैं, उन पर कार्रवाई हो यही हमारी मांग है. दोषियों को सजा नहीं मिलने पर निचले स्तर पर जाकर आदिवासी भाइयों के साथ धरना करेंगे और उनको न्याय दिलाएंगे. कांग्रेस शासन से उम्मीद तो नहीं है, लेकिन जल्द से जल्द कार्रवाई हो यह हम मांग करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.