कोंडागांव : कांग्रेस ने बीजेपी पर खेलों को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता शिल्पा देवांगन (Congress leader Shilpa Devangan ) के मुताबिक बीजेपी के पास कोई भी राजनीति मुद्दा नहीं होने के कारण अब वो इस तरह की राजनीति में उतर आई है. केंद्रीय एंजेंसियों के माध्यम से सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रहा ही. शिल्पा देवांगन की माने तो '' कोई गलत है, किसी ने गलत किया है उस पर कार्यवाई हो लेकिन जबरदस्ती तथ्यों को गलत ढंग से प्रस्तुत कर छग सरकार की छवि को धूमिल करने का यदि षड़यंत्र किया जाएगा तो उसका जवाब भी दिया जाएगा. भाजपा के पास कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनहित मुद्दे पर सीधे लड़ाई के लिए कोई विषय नहीं है . इसीलिए केंद्रीय एजेंसियों की मदद लेकर छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. दरअसल ED की कार्यवाही गैर भाजपा शासित राज्यों पर ही क्यों की जा रही है? जबकि अन्य प्रदेशों जो कि भाजपा शासित हैं वहां किसी भी भाजपाई नेता पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं?''
वहीं मांझीबोरंड में कबड्डी खेलने के दौरान हादसे में एक महिला की मृत्यु पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता डॉ शिल्पा देवांगन ने कहा कि '' ऐसी घटनाओं पर राजनीतिक रोटी सेकने के बजाय परिवार के साथ संवेदनशील होना चाहिए. मोहन मरकाम क्षेत्र के संवेदनशील विधायक हैं. छत्तीसगढ़ सरकार की उत्कृष्ट विचारधारा के आधार पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों की शुरुआत की गई है. इसका मुख्य उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ की पुरातन संस्कृति, सभ्यता खेलों के माध्यम से सम्मानित होती रहे. जब से राजीव युवा मितान खेल प्रतिस्पर्धा शुरू हुई है आप देख सकते हैं कि बच्चों, बुजुर्गों और मुख्यतः महिलाओं में खुशी और उत्साह की भावना झलक रही है.
डॉ शिल्पा देवांगन की माने तो '' ग्राम-मांझीबोरंड की घटना जिसमें हमारी बहन शांति मंडावी हादसे का शिकार हुई इस घटना का कांग्रेस पार्टी को अत्यधिक दुख है और हम इस पर गहरी संवेदना प्रकट करते हैं, दिल से दुखी हैं. जब घटना हुई उसके तुरंत बाद ही उन्हें मेडिकल फैसिलिटी उपलब्ध कराई गई.रायपुर के बेहतर अस्पताल में ट्रीटमेंट कराया गया, पर संयोगवश इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. दु:ख और संवेदना हमेशा शांति मंडावी और उनके परिवार के साथ जुड़े रहेंगे. साथ ही हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पीसीसी प्रमुख और स्थानीय विधायक मोहन मरकाम ने संवेदनाएं प्रकट करते हुए परिवार को मुआवजा देने के साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है. परंतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा ऐसी घटनाओं पर भी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए अनैतिक बयान से दुख होता है. इस प्रकार की घटनाओं पर काग्रेस पार्टी अति संवेदनशील है.''