ETV Bharat / state

55 साल की महिला स्वास्थ्य संयोजक ने नदी पार कर की 134 लोगों की मलेरिया जांच

author img

By

Published : Jul 19, 2020, 2:34 AM IST

Updated : Jul 19, 2020, 8:21 AM IST

मलेरिया मुक्त बस्तर के तहत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लोगों का स्वास्थ्य जांच में जुटे हैं. कोंडागांव की एक 55 वर्षीय महिला स्वास्थ्य संयोजक सुरबाला विश्वास ने अपने काम के प्रति ईमानदारी की मिसाल पेश की है. सुरबाला विश्वास ने उफनती नदी को पार कर 134 लोगों की मलेरिया जांच करने पहुंची थी.

Women health coordinator crosses river
महिला स्वास्थ्य संयोजक ने पार कर दी नदी

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ सरकार की 'मलेरिया मुक्त बस्तर' अभियान को अंजाम तक पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य संयोजक अहम भूमिका निभा रहे हैं. ऐसा ही एक उदाहरण कोंडागांव जिले से सामने आया है. यहां के उप स्वास्थ्य केंद्र चिमड़ी की एक महिला स्वास्थ्य संयोजक सुरबाला विश्वास ने अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा और समर्पण भाव की मिसाल पेश की है.

Malaria screening of villagers
लोगों की स्वास्थ्य जांच करती महिला स्वास्थ्य संयोजक

सुरबाला विश्वास 55 साल की हैं, लेकिन जज्बे की कोई नहीं है. मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के लिए सुरबाला ने अपनी सहयोगी के साथ उफनती नदी पार की और आश्रित ग्राम चलका के नयापारा पहुंची. बता दें, बस्तर के कई गांव आज भी मुख्य मार्गों से दूर है. यहां तक पहुंचने के लिए सड़कें तक नहीं है, लेकिन ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर 55 साल की स्वास्थ्यकर्मी ने नदी पार कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की.

चलका पहुंचकर सुरबाला ने ग्रामीणों की मलेरिया जांच की, इसके लिए ग्रामीणों के घरों के साथ-साथ खेतों तक के चक्कर लगाए. गांव में कुल 134 लोगों की जांच की गई. जिसमें 1 व्यक्ति को पीएफ मलेरिया पॉजिटिव निकला, जिसे स्वल्पाहार के साथ मलेरिया की दवाई दी गई.

वेतन विसंगति की पीड़ा
स्वास्थ्य संयोजिका विश्वास कहती हैं कि कठिन परिस्थितियों में भी कार्य करने के लिए भी उन्हें 2800 ग्रेड पे नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए उन्होंने सरकार से नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में दिन-प्रतिदिन कामों का भार बढ़ाया जा रहा है, लेकिन ग्रेड पे में कोई सुधार नहीं हो रहा है. इस कर्मठ स्वास्थ्य संयोजिका ने वर्तमान सरकार से विनम्रता पूर्वक निवेदन करते हुए निवेदन किया है कि उनके वेतन विसंगति को दूर करते हुए 2800 ग्रेड पे प्रदान कर सम्मानजनक वेतन दिए जाएं.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: सार्वजनिक जगह पर थूके तो 100 रु और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं फॉलो की तो लगेगा 200 रुपए जुर्माना

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की तारीफ की थी. इस अभियान के लिए विभाग और छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ हुई है, लेकिन इतने कठिन परिस्थिति में काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मी सरकार से मिल रहे वेतन से खुश नहीं हैं. सरकार इन्हें अब तक संतुष्ट नहीं कर सकी है. ऐसे में इस ओर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है, ताकि काम करने वाले कर्मचारी भी हताश न हों.

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ सरकार की 'मलेरिया मुक्त बस्तर' अभियान को अंजाम तक पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य संयोजक अहम भूमिका निभा रहे हैं. ऐसा ही एक उदाहरण कोंडागांव जिले से सामने आया है. यहां के उप स्वास्थ्य केंद्र चिमड़ी की एक महिला स्वास्थ्य संयोजक सुरबाला विश्वास ने अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा और समर्पण भाव की मिसाल पेश की है.

Malaria screening of villagers
लोगों की स्वास्थ्य जांच करती महिला स्वास्थ्य संयोजक

सुरबाला विश्वास 55 साल की हैं, लेकिन जज्बे की कोई नहीं है. मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के लिए सुरबाला ने अपनी सहयोगी के साथ उफनती नदी पार की और आश्रित ग्राम चलका के नयापारा पहुंची. बता दें, बस्तर के कई गांव आज भी मुख्य मार्गों से दूर है. यहां तक पहुंचने के लिए सड़कें तक नहीं है, लेकिन ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर 55 साल की स्वास्थ्यकर्मी ने नदी पार कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की.

चलका पहुंचकर सुरबाला ने ग्रामीणों की मलेरिया जांच की, इसके लिए ग्रामीणों के घरों के साथ-साथ खेतों तक के चक्कर लगाए. गांव में कुल 134 लोगों की जांच की गई. जिसमें 1 व्यक्ति को पीएफ मलेरिया पॉजिटिव निकला, जिसे स्वल्पाहार के साथ मलेरिया की दवाई दी गई.

वेतन विसंगति की पीड़ा
स्वास्थ्य संयोजिका विश्वास कहती हैं कि कठिन परिस्थितियों में भी कार्य करने के लिए भी उन्हें 2800 ग्रेड पे नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए उन्होंने सरकार से नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में दिन-प्रतिदिन कामों का भार बढ़ाया जा रहा है, लेकिन ग्रेड पे में कोई सुधार नहीं हो रहा है. इस कर्मठ स्वास्थ्य संयोजिका ने वर्तमान सरकार से विनम्रता पूर्वक निवेदन करते हुए निवेदन किया है कि उनके वेतन विसंगति को दूर करते हुए 2800 ग्रेड पे प्रदान कर सम्मानजनक वेतन दिए जाएं.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: सार्वजनिक जगह पर थूके तो 100 रु और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं फॉलो की तो लगेगा 200 रुपए जुर्माना

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की तारीफ की थी. इस अभियान के लिए विभाग और छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ हुई है, लेकिन इतने कठिन परिस्थिति में काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मी सरकार से मिल रहे वेतन से खुश नहीं हैं. सरकार इन्हें अब तक संतुष्ट नहीं कर सकी है. ऐसे में इस ओर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है, ताकि काम करने वाले कर्मचारी भी हताश न हों.

Last Updated : Jul 19, 2020, 8:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.