कोंडागांव: बस्तर रेंज के आईजी के मार्गदर्शन में कोंडागांव में युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही थी. यह ट्रेनिंग सेना और पैरा मिलिट्री फोर्स में भर्ती के लिए दी जा रही थी. जिसमें कुल 16 युवाओं का पुलिस भर्ती में आरक्षक के पद पर चयन हुआ है. जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को पुलिस में भर्ती होने का मौका मिला है.
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश और कमाण्डेंट सुनील कुमार सीआरपीएफ के सहयोग से यह प्रशिक्षण कार्य किया जा रहा था. इस कार्य में प्रधान आरक्षक जी.डी. प्रमोद कुमार राई और प्रधान आरक्षक जी.डी. अन्जनेया एच. एवं आईटीबीपी 29 वीं वाहिनी कैम्प धनोरा से उपनिरीक्षक जी.डी. डोला राम शर्मा ने अहम भूमिका निभाई.
अभियान मनवा नवा नार्र
बस्तर पुलिस रेंज के विशेष अभियान मनवा नवा नार्र के तहत इलाकों को चुना गया. जहां यह प्रशिक्षण दिया गया. कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थाना धनोरा और विश्रामपुरी में पुस्तकालय सुविधा और लक्ष्य केन्द्र भी शुरू किए गए हैं. जिसका लाभ प्रतियोगी परीक्षा में जुटे स्थानीय युवा उठा रहे है.
प्राइवेट स्कूलों के पक्ष में HC का फैसला, अभिभावकों की 11 याचिका खारिज
वर्तमान में कोण्डागांव के विभिन्न सशस्त्र बलों के कैम्प में नक्सल प्रभावित अंचल के 100 से अधिक युवा विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. जहां उन्हे शारीरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ लिखित परीक्षा हेतु मटेरियल और कोचिंग मुफ्त में दी जा रही है.
एसपी ने की उज्जवल भविष्य की कामना
पुलिस सेवा के लिए चुने गए सभी युवा एसपी को बुधवार को धन्यवाद देने पहुंचे. एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने इन युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. साथ ही उनके प्रशिक्षकों को भी बधाई देते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया.