ETV Bharat / state

पखांजूर : युवा बेरोजगार मंच ने पीएम मोदी का मनाया जन्मदिन - पखांजूर में पीएम मोदी का बर्थ डे

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन था. कांकेर के पखांजूर में युवा बेरोजगार मंच ने भी पीएम का जन्मदिन मनाया.

Young unemployed forum celebrated pm modi birthday in pakhanjur
युवा बेरोजगार मंच ने पीएम मोदी का मनाया जन्मदिन
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 10:00 AM IST

Updated : Sep 18, 2020, 12:14 PM IST

कांकेर: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन था. पीएम मोदी का जन्मदिन बीजेपी सेवा सप्ताह दिवस के रूप में मना रही है. पीएम मोदी देश के पहले पीएम हैं, जिनका जन्म आजादी के बाद हुआ है. पखांजूर युवा बेरोजगार मंच ने भी पीएम का जन्मदिन मनाया. जिसमें युवाओं ने अम्बेडकर चौक पखांजूर में रोजगार की मांग कर बेरोजगारी पर अपना विरोध जताया, साथ ही नारे भी लगाए.

युवा बेरोजगार मंच ने पीएम मोदी का मनाया जन्मदिन

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच जाकर मोदी सरकार की ओर से वंचित तबके के लिए चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी. बूथ स्तर पर सेवा दिवस का आयोजन किया जा रहा है. आगामी दिनों में भी सेवा सप्ताह, समर्पण दिवस और गांधी जयंती के जरिए पार्टी नेता और कार्यकर्ता आम जनता के बीच पहुंचेंगे.

बता दें कि गुरुवार को पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर अंबिकापुर में कई जगहों पर तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. इस मौके पर पौधरोपण, साफ-सफाई और रक्तदान के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की सूची बनाए जाने का कार्यक्रम किया गया. जानकारी के मुताबिक, भाजयुमो 14 से 20 सितंबर के मध्य मंडल स्तर पर कम से कम 70 रक्तदाताओं और प्रदेश से 28 हजार रक्तदाताओं का नाम एकत्र कर 'अमृत डायरेक्टरी' बनाकर राज्यपाल को सौंपेगी. वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में 70 किलो का लडडू चढ़ाया गया है.

पढ़ें- SPECIAL: ताइक्वांडो का 'नरेश', जिसने दिव्यांगता का अर्थ ही बदल दिया

कांग्रेस ने मनाया बेरोजगारी दिवस

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के एक सप्ताह पहले से ही भाजपा ने प्रदेश भर में सेवा सप्ताह का आयोजन किया है. जिसमें अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने पीएम मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाकर केंद्र सरकार का विरोध भी किया. देश में तेजी से बढ़ती बेरोजगारी और रोजगार के अवसर उपलब्ध ना होने की वजह से कांग्रेस ने पीएम के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस की संज्ञा देते हुए इस तरह का विरोध किया है.

कांकेर: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन था. पीएम मोदी का जन्मदिन बीजेपी सेवा सप्ताह दिवस के रूप में मना रही है. पीएम मोदी देश के पहले पीएम हैं, जिनका जन्म आजादी के बाद हुआ है. पखांजूर युवा बेरोजगार मंच ने भी पीएम का जन्मदिन मनाया. जिसमें युवाओं ने अम्बेडकर चौक पखांजूर में रोजगार की मांग कर बेरोजगारी पर अपना विरोध जताया, साथ ही नारे भी लगाए.

युवा बेरोजगार मंच ने पीएम मोदी का मनाया जन्मदिन

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच जाकर मोदी सरकार की ओर से वंचित तबके के लिए चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी. बूथ स्तर पर सेवा दिवस का आयोजन किया जा रहा है. आगामी दिनों में भी सेवा सप्ताह, समर्पण दिवस और गांधी जयंती के जरिए पार्टी नेता और कार्यकर्ता आम जनता के बीच पहुंचेंगे.

बता दें कि गुरुवार को पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर अंबिकापुर में कई जगहों पर तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. इस मौके पर पौधरोपण, साफ-सफाई और रक्तदान के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की सूची बनाए जाने का कार्यक्रम किया गया. जानकारी के मुताबिक, भाजयुमो 14 से 20 सितंबर के मध्य मंडल स्तर पर कम से कम 70 रक्तदाताओं और प्रदेश से 28 हजार रक्तदाताओं का नाम एकत्र कर 'अमृत डायरेक्टरी' बनाकर राज्यपाल को सौंपेगी. वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में 70 किलो का लडडू चढ़ाया गया है.

पढ़ें- SPECIAL: ताइक्वांडो का 'नरेश', जिसने दिव्यांगता का अर्थ ही बदल दिया

कांग्रेस ने मनाया बेरोजगारी दिवस

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के एक सप्ताह पहले से ही भाजपा ने प्रदेश भर में सेवा सप्ताह का आयोजन किया है. जिसमें अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने पीएम मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाकर केंद्र सरकार का विरोध भी किया. देश में तेजी से बढ़ती बेरोजगारी और रोजगार के अवसर उपलब्ध ना होने की वजह से कांग्रेस ने पीएम के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस की संज्ञा देते हुए इस तरह का विरोध किया है.

Last Updated : Sep 18, 2020, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.