ETV Bharat / state

VIDEO: उत्पात मचा रहे भालू को पकड़ने में छूटे वन विभाग के पसीने - SDO दफ्तर में भालू पकड़ाया

जिले के PWD के SDO दफ्तर में भालू घुस गया जिसके बाद वहां लोगों में दहशत फैल गई. जिसके बाद रायपुर से आई वन विभाग की टीम ने भालू को ट्रेकुलाइज कर पकड़ लिया.

पकड़ा गया उत्पात मचाने वाला भालू
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 5:45 PM IST

कांकेर: शहर के मांझापारा स्थित PWD के SDO दफ्तर में उत्पात मचाने वाले भालू को वन विभाग ने पकड़ लिया है. ऑफिस में घुसकर भालू ने लोगों की नाक में दम कर दिया था. इसके बाद रायपुर से आई वन विभाग की टीम ने भालू को ट्रेकुलाइज कर पकड़ लिया.

पकड़ा गया उत्पात मचाने वाला भालू

भालू को पिंजरे में कैद कर दूर जंगल में छोड़ दिया गया. दफ्तर के परिसर में बने मकानों में कर्मचारियों का परिवार भी रहता है. भालू के इस आतंक से लोग दहशत में थे. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर परिसर में जाली से घेराबंदी की थी, जिससे भालू को पकड़ा जा सके. इस दौरान वन विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.

सूचना मिलते ही वन विभाग ने लिया एक्शन
मंगलवार सुबह करीब 7 बजे पीडब्ल्यूडी के एसडीओ कार्यालय में भालू के घुसने से हड़कंप मच गया था. दफ्तर परिसर में परिवारों के रहने की वजह से वन विभाग की टीम ने सूचना मिलते ही तत्काल एक्शन लिया और एरिया को जाली से कवर कर दिया था.

इसके बाद रायपुर नंदन वन से स्पेशल टीम बुलाई गई. रायपुर से पहुंची टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद भालू को ट्रेकुलाइज गन से इंजेक्शन देकर बेहोश किया, जिसके बाद उसे पिंजरे में कैद कर लिया गया.

घर के बाहर अनाज रखने से शहर में घुस रहे भालू
वन विभाग के डीएफओ अरविंद पीएम ने बताया कि, क्षेत्र में लगातार भालू घुसने की घटना को देखते हुए कांकेर में ही ट्रेकुलाइज एक्सपर्ट रखने की मांग की गई है. उन्होंने लोगो से अपील की है कि, घर के बाहर अनाज न रखें. उनका कहना है कि, अनाज के कारण ही भालू शहरी इलाकों में घुस रहे हैं.

कांकेर: शहर के मांझापारा स्थित PWD के SDO दफ्तर में उत्पात मचाने वाले भालू को वन विभाग ने पकड़ लिया है. ऑफिस में घुसकर भालू ने लोगों की नाक में दम कर दिया था. इसके बाद रायपुर से आई वन विभाग की टीम ने भालू को ट्रेकुलाइज कर पकड़ लिया.

पकड़ा गया उत्पात मचाने वाला भालू

भालू को पिंजरे में कैद कर दूर जंगल में छोड़ दिया गया. दफ्तर के परिसर में बने मकानों में कर्मचारियों का परिवार भी रहता है. भालू के इस आतंक से लोग दहशत में थे. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर परिसर में जाली से घेराबंदी की थी, जिससे भालू को पकड़ा जा सके. इस दौरान वन विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.

सूचना मिलते ही वन विभाग ने लिया एक्शन
मंगलवार सुबह करीब 7 बजे पीडब्ल्यूडी के एसडीओ कार्यालय में भालू के घुसने से हड़कंप मच गया था. दफ्तर परिसर में परिवारों के रहने की वजह से वन विभाग की टीम ने सूचना मिलते ही तत्काल एक्शन लिया और एरिया को जाली से कवर कर दिया था.

इसके बाद रायपुर नंदन वन से स्पेशल टीम बुलाई गई. रायपुर से पहुंची टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद भालू को ट्रेकुलाइज गन से इंजेक्शन देकर बेहोश किया, जिसके बाद उसे पिंजरे में कैद कर लिया गया.

घर के बाहर अनाज रखने से शहर में घुस रहे भालू
वन विभाग के डीएफओ अरविंद पीएम ने बताया कि, क्षेत्र में लगातार भालू घुसने की घटना को देखते हुए कांकेर में ही ट्रेकुलाइज एक्सपर्ट रखने की मांग की गई है. उन्होंने लोगो से अपील की है कि, घर के बाहर अनाज न रखें. उनका कहना है कि, अनाज के कारण ही भालू शहरी इलाकों में घुस रहे हैं.

Intro:कांकेर - शहर के बीच एक बार फिर भालू घुस आया है, शहर के माँझापारा स्थित पीडब्ल्यूडी एसडीओ के दफ्तर में भालू घुस गया है, जिससे निकालने वन विभाग की टीम जदोजहद कर रही है । Body:दफ्तर के परिसर में बने मकानों में कर्मचारियों का परिवार भी निवासरत है जिससे उनमे दहशत बनी हुई है ।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुच परिसर में जाली से घेराबन्दी की है ताकि भालू को पकड़ा जा सके, वन विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद है ।
हाल ही के दिनों में शहर में भालू का आतंक बना हुआ है,Conclusion:रोजाना किसी ना किसी इलाके में भालू घुसने की घटना हो रही है इसके बावजूद वन विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही इन भालुओ को पकड़ने नही की जा रही है ।
Last Updated : Oct 22, 2019, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.