कांकेर: शहर के मांझापारा स्थित PWD के SDO दफ्तर में उत्पात मचाने वाले भालू को वन विभाग ने पकड़ लिया है. ऑफिस में घुसकर भालू ने लोगों की नाक में दम कर दिया था. इसके बाद रायपुर से आई वन विभाग की टीम ने भालू को ट्रेकुलाइज कर पकड़ लिया.
भालू को पिंजरे में कैद कर दूर जंगल में छोड़ दिया गया. दफ्तर के परिसर में बने मकानों में कर्मचारियों का परिवार भी रहता है. भालू के इस आतंक से लोग दहशत में थे. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर परिसर में जाली से घेराबंदी की थी, जिससे भालू को पकड़ा जा सके. इस दौरान वन विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.
सूचना मिलते ही वन विभाग ने लिया एक्शन
मंगलवार सुबह करीब 7 बजे पीडब्ल्यूडी के एसडीओ कार्यालय में भालू के घुसने से हड़कंप मच गया था. दफ्तर परिसर में परिवारों के रहने की वजह से वन विभाग की टीम ने सूचना मिलते ही तत्काल एक्शन लिया और एरिया को जाली से कवर कर दिया था.
इसके बाद रायपुर नंदन वन से स्पेशल टीम बुलाई गई. रायपुर से पहुंची टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद भालू को ट्रेकुलाइज गन से इंजेक्शन देकर बेहोश किया, जिसके बाद उसे पिंजरे में कैद कर लिया गया.
घर के बाहर अनाज रखने से शहर में घुस रहे भालू
वन विभाग के डीएफओ अरविंद पीएम ने बताया कि, क्षेत्र में लगातार भालू घुसने की घटना को देखते हुए कांकेर में ही ट्रेकुलाइज एक्सपर्ट रखने की मांग की गई है. उन्होंने लोगो से अपील की है कि, घर के बाहर अनाज न रखें. उनका कहना है कि, अनाज के कारण ही भालू शहरी इलाकों में घुस रहे हैं.