कांकेर : जिले में गुरुवार को एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लग गई थी. आग लगने से दुकान के अंदर रखा करीब 60 लाख रुपए का माल जल गया .दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.लेकिन इस दौरान आग बुझाने के लिए खुद अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और आग पर आखिरकार काबू पाया,
अफसरों ने बुझाई आग : आग लगने के बाद आग बुझाने एसडीएम और तहसीलदार ने मोर्चा संभाला जिसका वीडियो लगातार वायरल हो रहा (Video of SDM and Tehsildar of Kanker goes viral) है. जिले के कांकेर एसडीएम धनजंय नेताम और तहसीलदार आनंद नेताम खुद फायर ब्रिगेड वाहन (kanker fire department) के ऊपर चढ़ गए और आग बुझाने लगे. अधिकारियों के कार्य का जिले में हर तरफ तारीफ हो रही है.
क्या है अफसरों का नजरिया : इस संबंध में एसडीएम धनंजय नेताम (SDM Dhananjay Netam) ने बताया कि ''मैं वहां से गुजर रहा था. घटना देखी तो मेरी पूरी जिम्मेदारी थी कि इस आपदा से कैसे निपटा जाए. मेरे वहां खड़े रहने और मदद करने से जो अन्य कर्मचारी हैं. उनका हौंसला बढ़ा. नतीजन इस भीषण आग लगने की घटना पर काबू पाया गया.'' वहीं तहसीलदार ने बताया कि ''हमारा काम ही आपदा और प्रबंधन का है. हमारी जिम्मेदारी थी कि ऐसी घटनाओं पर हमारे कर्मचारी साथियों के साथ खड़ा रह कर मदद किया जाए''
अधिकारियों की हो रही तारीफ : बहरहाल अधिकारियों के इस वीडियो की हर जगह तारीफ हो रही है. लोग कह रहे हैं कि आज जब सब इतनी भीषण गर्मी में अधिकारी ऑफिसों में बैठ के दिशा निर्देश देते हैं. वहीं ये अधिकारी खुद आग बुझाने लग गए.
ये भी पढ़ें -जानिए कहां ऑटो पार्ट्स की दुकान हुई स्वाहा ?
क्या थी पूरी घटना : टिकरापारा में नेशनल हाईवे के अनिल ऑटो पार्ट्स में गुरुवार शाम चार बजे अचानक बिजली के तारों में स्पार्किंग होने लगी. जब तक दुकान के कर्मचारी और संचालक कुछ समझ पाते स्पार्किंग से दुकान के उपरी हिस्से में आग लग गई. बिजली सप्लाई चालू होने के कारण उसमें पानी डालकर आग बुझाना संभव नहीं था. बिजली विभाग को फोन किया गया. जब तक बिजली विभाग पावर सप्लाई बंद करता. तब तक आग भड़क चुकी (fire in auto parts shop in kanker) थी.