कांकेर: शहर से सटे मनकेसरी गांव में चार महीने से नाली निर्माण का काम अबतक पूरा नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर जनपद पंचायत और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार काम में लापरवाही बरत रहा है और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
मनकेसरी गांव में 190 मीटर लंबी नाली निर्माण का काम अप्रैल महीने से शुरू हुआ था, जो अबतक पूरा नहीं हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार अपनी मनमर्जी से काम करता है और फोन लगाने पर उठाता नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि नाली को कुछ दूरी तक ही ढलाई कर छोड़ दिया गया, जबकि बाकी जगह पर सिर्फ रॉड बांधकर छोड़ दिया गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी आ रही है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार बच्चे इस नाली में खेलते-खेलते गिर जाते हैं.
पढ़ें- कांकेर: नक्सलियों ने पटवारियों और रेंजर्स को दी जान से मारने की धमकी, लगाए बैनर
ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ने पंचायत में हुई बैठक में 20 सितंबर तक कार्य पूरा करके देने की बात कही थी, लेकिन अबतक 50 प्रतिशत काम भी नहीं हुआ है. नाली निर्माण का काम जल्दी नहीं करने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
जनपद पंचायत के रवैये से ग्रामीण परेशान
कांकेर जनपद पंचायत के सुस्त रवैये से जनपद क्षेत्र के ग्रामीण काफी परेशान हैं. आए दिन किसी ना किसी ग्राम पंचायत से मनरेगा के कामों में गड़बडी और निर्माण कार्य में लेटलतीफी की शिकायतें आते रहती है. इसके बाद भी उच्च अधिकारियों का ध्यान इन पर नहीं गया है.