कांकेर: नरहरपुर ब्लॉक में युवक की मौत के मामले पर ग्रामीणों ने युवक के पिता पर सरपंच और ग्राम पटेल को झूठे केस में फंसाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. अप्रैल महीने में गवरसिल्ली गांव में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली थी. जिसपर पहले युवक ने पिता ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए सरपंच और ग्राम पटेल पर हत्या के मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी. अब इस मामले में ग्रामीण सरपंच और ग्राम पटेल के बचाव में उतर आए हैं और सरपंच और ग्राम पटेल को झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपा है.
एसपी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि जिस दिन युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिली थी, कोटवार के जरिए सरपंच और ग्राम पटेल ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. उस दौरान ग्रामीण भी मौके पर मौजूद थे. युवक ने जिस रस्सी से फांसी लगाई थी, वह टूट गई थी और युवक का शव नीचे गिरा था. जिससे उसके शरीर पर चोट के निशान पड़े थे.
पढ़ें- नेक पहल: जिला पंचायत CEO रीता यादव ने आंगनबाड़ी में कराया बेटे का एडमिशन
सरपंच और ग्राम पटेल पर मामले को दबाने का आरोप
उस वक्त युवक के पिता ने बेटे की हत्या का शक जताते हुए जांच की मांग की थी. जिसके बाद मृतक के पिता ने सरपंच और ग्राम पटेल पर मामले को दबाने का आरोप लगाया था. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जिस दौरान ये पूरा वाक्या हुआ था, वो सभी वहां मौजूद थे. सरपंच और ग्राम पटेल पर जो आरोप लगाया गया है, वह गलत है.
मृतक के पिता ने की है जांच की मांग
मृतक के पिता ने बेटे के आत्महत्या से इनकार करते हुए हत्या का शक जताया है और पूरे मामले की जांच की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले में जाच कर रही है.