कांकेर: कोतवाली पुलिस ने रविवार की देर रात दूध नदी पुल के पास से नशीली दवाईयों के साथ दो युवकों को पकड़ा है. जिनके पास से पुलिस ने तीन अलग-अलग प्रकार की दवाईयां बरामद की हैं. पुलिस के अनुसार यह दवाईयां नशे के लिए इस्तेमाल की जाती हैं. नशीली दवाई को शिवनगर के एक युवक के कहने पर आरोपी नया बस स्टैंड पर किसी व्यक्ति को देने के लिए जा रहे थे.
कांकेर जिले में नशे का काला कारोबार तेजी से फलफुल रहा है. जिसे रोकने के लिए पुलिस की हर संभव कोशिश नजर नहीं आ रही है. युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आते जा रहे है. जिन पर कार्रवाई की आवश्यकता है. देर रात दूध नदी पुल के पास स्कूटी से जा रहे दो युवकों को यातायात पुलिस ने रोककर जांच की, उनके पास से दवाईयों के पैकेट मिले.
पढ़ें-महासमुंद: 72 लाख रुपये की सिगरेट के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों से पुछताछ की. पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम दानिश अली 22 वर्ष और आफताब खान 23 वर्ष बताया. जो शिवनगर के अनिल साहू के कहने पर दवाईयां लेकर नया बस स्टैण्ड जा रहे थे. यह दवाईयां किसे देनी है, यह जानकारी इन युवकों को नहीं थी.
यह दवाईयां की गई हैं जब्त
पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक जिन दवाईयों को लेकर जा रहे थे, उसमें तीन प्रकार की दवाईयां थीं, जिनका इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है. इन दवाईयों में नाइट्रासन 10, इसका उपयोग दिमागी चीजों के लिए किया जाता है. स्पासमों प्लस-इसका इस्तेमाल पेट दर्द के लिए किया जाता है. एल्प्राजोलम टेबलेट्स, यह नींद की गोली है. इन सभी दवाईयों को बिना डॉक्टरी पर्ची के नहीं दिया जाता है. जिसके बावजूद इन युवाओं के पास यह गोलियां कहा से पहुंची यह जांच का विषय है.