कांकेर : छत्तीसगढ़ में अचानक हुए मौसम बदलाव ने कई जगहों पर बारिश करवाई है. वहीं कई क्षेत्रों में गरज के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी है. ऐसी ही एक घटना में चारामा ब्लॉक के खैरवाही में हुई. यहां आकाशीय बिजली गिरी जिसमें दो महिलाएं झुलस गईं. आमाबेड़ा के बड़ेतेवड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत हो गई. बड़ेतेवड़ा के रहने वाले सुकालू पोटाई के यहां मवेशी रखने की जगह में आकाशीय बिजली गिरी. जिससे तीन गाय की मौत हो गई. मवेशी मालिक ने आमाबेड़ा थाने में सूचना दी है.
बेमौसम बारिश से फसल को नुकसान: बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं, सरसों और मक्के की खड़ी फसलों को ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है. खेत में कटी हुई फसलों की गुणवत्ता में प्रभावित होने का अंदेशा जताया जा रहा है. जिले में हुई हल्की बारिश से आम की फसल को नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन महुआ के फूल प्रभावित हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में डिस्टरबेंस की वजह से छत्तीसगढ़ में बारिश हो रही है. कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिर रही है.
ये भी पढ़ें- कांकेर में शिमला जैसा नजारा
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट : प्रदेश के कई जिलों में हो रही तेज बारिश के साथ कांकेर जिले के कई इलाकों में गरज चमक के साथ ओलावृष्टि हो रही है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था कि 15 से 20 मार्च तक बारिश के साथ ओलावृष्टि होगी.छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.