ETV Bharat / state

कांकेर : अवैध धान परिवहन पर शिकंजा, दो पिकअप सहित 124 बोरा धान जब्त - धान खरीदी मामला

तहसीलदार ने 2 पिकअप वाहन सहित 124 बोरा धान जब्त किया है.

Two pickups including 124 bags of paddy seized in Pakhajur
124 बोरी धान सहित 2 पिकअप जब्त
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 4:49 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 7:01 PM IST

कांकेर : अवैध धान परिवहन करने वालों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को पखांजूर तहसीलदार ने 2 पिकअप वाहनों को जब्त किया है, जिनमें 124 बोरे धान भरा हुआ था.

तहसीलदार ने 2 पिकअप वाहन सहित 124 बोरा धान जब्त

तहसीलदार शेखर मिश्रा ने बताया कि रात के वक्त महाराष्ट्र सीमा से व्यापारी धान का अवैध परिवहन कर रहा था, जिसे रोककर तलाशी ली गई और पूछताछ भी की गई.

पढ़ें- कांकेर: पखांजूर में नक्सलियों ने पंचायत चुनाव के विरोध में फेंके पर्चे

व्यापारी से जब धान के संबंध में जानकारी मांगी गई तो उसने पुलिस का सहयोग करने से इंकार कर दिया. व्यापारी के पास धान से संबंधित मंडी समिति की पर्ची तो है, लेकिन लाइसेंस से संबंधित लीगल दस्तावेज की कमी होने के कारण पिकअप सहित 124 बोरी धान जब्त कर लिया गया है.

कांकेर : अवैध धान परिवहन करने वालों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को पखांजूर तहसीलदार ने 2 पिकअप वाहनों को जब्त किया है, जिनमें 124 बोरे धान भरा हुआ था.

तहसीलदार ने 2 पिकअप वाहन सहित 124 बोरा धान जब्त

तहसीलदार शेखर मिश्रा ने बताया कि रात के वक्त महाराष्ट्र सीमा से व्यापारी धान का अवैध परिवहन कर रहा था, जिसे रोककर तलाशी ली गई और पूछताछ भी की गई.

पढ़ें- कांकेर: पखांजूर में नक्सलियों ने पंचायत चुनाव के विरोध में फेंके पर्चे

व्यापारी से जब धान के संबंध में जानकारी मांगी गई तो उसने पुलिस का सहयोग करने से इंकार कर दिया. व्यापारी के पास धान से संबंधित मंडी समिति की पर्ची तो है, लेकिन लाइसेंस से संबंधित लीगल दस्तावेज की कमी होने के कारण पिकअप सहित 124 बोरी धान जब्त कर लिया गया है.

Intro:ऐंकर - पखांजूर तहसीलदार की कार्यवाही,अवैध धान परिवाहन करते 124 बोरे से लदा दो पिकअप किया जप्त।
तहसीलदार शेखर मिश्रा ने बताया कि व्यापारी रात को दो पिकअप वाहन से महाराष्ट्र में परिवाहन करते दो पिकअप सहित 124 बोरी धान जप्त किया गया है।Body:व्यापारी ने गस्ती टीम द्वारा जप्त किया गया धान एवं पिकअप में व्यापारी से जो बयान लिया उक्त बयान पर व्यापारी ने हस्ताक्षर करने से इंकार।तहसीलदार शेखर मिश्रा ने दोनों पिकअप समेत 124 बोरी धान को रात में ही पखांजूर थाने में भेज दिया गया है।Conclusion:फिलहाल जाच चल रही है व्यापारी के पास धान से संबंधित मंडी समिति से पर्ची तो हैं मगर लाइसेंस से संबंधित लीगल दस्तावेज की कमी होने से पिकअप सहित 124 बोरी धान जप्त किया गया है।

बाइट - शेखर मिश्रा(तहसीलदार पखांजूर)

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजूर 75878490106266609661
Last Updated : Dec 16, 2019, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.