कांकेर: कोरोना संकट के दौर में जिले के लिए एक अच्छी खबर आई है. जिले के तीन कोरोना मरीज ठीक होकर कांकेर लौट आए हैं, इसमें एक स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल है. जिले में अब 17 एक्टिव केस है, जिनका इलाज जारी है. ठीक होकर लौटे कोरोना मरीजों को अब 14 दिन क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहना होगा. जिसके बाद ही वे घर लौट सकेंगे.
21 मई को जिले में कोरोना का पहला मामला सामने आया था, जिसके अगले ही दिन सीएमएचओ कार्यलय में पदस्थ स्वास्थ्यकर्मी समेत 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया था. जिले में अब तक कोरोना के 20 नए केस सामने आ चुके हैं. आज तीन लोगों के स्वस्थ्य होने के बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 17 है. जिसमें 14 मजदूर और 3 स्वाथ्यकर्मी हैं.
सीएमएचओ जेएल उइके ने जानकरी देते हुए बताया कि 3 मरीज स्वस्थ होकर वापस लौट आए हैं. बाकि बचे मरीजों का इलाज जारी है.
पढे़ं- खैरागढ़: क्वॉरेंटाइन सेंटर से लौटे शख्स की मौत, कोरोना की पुष्टि नहीं
छत्तीसगढ़ में बढ़ कोरोना के आंकड़े
छत्तीसगढ़ में रविवार को कुल 47 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 12 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 377 है. अब तक कुल 492 केस सामने आ चुके हैं. जिसमें से 144 लोग ठीक हुए हैं और एक की मौत हुई है.