कांकेर: शहर के पुराने बस स्टैंड इलाके में रविवार को भालू घूमते नजर आए. वहीं जिले के नरहरपुर में तेंदुए भी सड़क किनारे घूमते देखे गए. इन दिनों रिहायशी इलाकों में आए दिन ऐसे जंगली जानवर घुमते दिखाई दे रहे हैं. जिसकी वजह से आए दिन जंगली जानवरों के हमले के मामले सामने आ रहे हैं.
इन दिनों जंगली जानवर खाने की तलाश में रिहायशी इलाकों में घूमते देखे जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले जिले के भानुप्रतापुर वन परिक्षेत्र में 40 हाथियों का दल भी रिहायशी इलाके में घुस आया था. इन हाथियों के दल की निगरानी के लिए वन विभाग के पसीने छूट गए थे. साथ ही हाथियों के दल ने किसानों की कई हेक्टेयर फसल भी बर्बाद कर दी थी.
पहले भी देखे गए हैं घूमते
रविवार को कांकेर जिले के पुराने बस स्टैंड इलाके में 3 भालू घूमते हुए नजर आए. सोशल मीडिया में ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इन भालुओं के रिहायशी इलाकों में घुसने से क्षेत्र के लोग दहशता में हैं. इससे पहले भी जंगली जानवरों की मौजूदगी शहर में देखी गई है. पहले भी कांकेर जिले के पीडब्ल्यूडी (PWD) कार्यालय में भालू घुस गया था. जिसे वन विभाग ने काफी मशक्कत के बाद पकड़कर जंगल में छोड़ा था.
बीती रात देखा गया था तेंदुआ
इसके अलावा जिले के नरहरपुर पहुंच मार्ग में भी शनिवार की बीती रात को मुख्य सड़क पर तेंदुए को घूमते देखा गया था. इन सब के बीच आश्चर्य की बात तो ये है कि वन विभाग को अबतक जानवरों के ऐसे घूमने की जानकारी तक नहीं मिली है.