ETV Bharat / state

कांकेर: पखांजूर में सरकारी कार्यालयों के ताले टूटे, जांच में जुटी पुलिस - शासकीय दस्तावेज

पखांजूर में एक सरकारी कार्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. कार्यालय में कई दस्तावेज बिखरे मिले हैं. जिससे आशंका जताई जा रही है कि इस दस्तावेजों से छेड़छाड़ किया गया होगा.

breaking locks of government offices
पखांजूर में सरकारी कार्यालयों के ताले टूटे
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 4:19 PM IST

कांकेर: पखांजूर नगर पंचायत में सरकारी कार्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना बुधवार रात की बताई जा रही है. बताते हैं, गुरुवार की सुबह जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो उन्हें कार्यालय के ताले टूटे हुए मिले.

Tampering of documents
दस्तावेजों से छेड़छाड़ की आशंका

पखांजूर के तहसील कार्यालय, राजस्व निरीक्षक, महिला एवं बाल विकास कार्यालय के ताले टूटे हुए हैं. शासकीय कार्यालयों में रखे अलमारी और संदूकों के भी ताले तोड़े गए हैं. बता दें कई शासकीय दस्तावेज मौके पर बिखरे हुए मिले हैं.

घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है. बुधवार की पूरी रात बारिश हो रही थी. चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए सुनसान पड़े सरकारी कार्यालयों में वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के सामने आने के बाद से इलाके के लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

पढ़ें: रायपुर: आरंग में अंग्रेजी शराब की दुकान से 10 लाख की लूट, आरोपियों की तलाश जारी

दस्तावेजों से छेड़छाड़ की आशंका

पखांजूर के शासकीय कार्यालयों के ताले तोड़े गए हैं. मौके पर कई दस्तावेज बिखरे मिले हैं. ऐसे में इस बात को लेकर भी चर्चा तेज है कि किसी दस्तावेज की चोरी या उससे छेड़छाड़ के लिए वारदात को अंजाम दिया गया है, लेकिन अबतक इस पर कोई खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस केस की जांच में लगी हुई है. आने वाले वक्त में पुलिस घटना की वजह और चोरी के आंकलन के बारे में खुलासा कर सकती है.

बढ़ रहे अपराध

प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. हाल के दिनों कई चोरी और लूट घटना हुई है. गुरुवार को आरंग के गुल्लू गांव के अंग्रेजी शराब की दुकान से 10 लाख की लूट हो गई है. 3 बदमाश दुकान में गार्ड के साथ मारपीट कर लॉकर ले उड़े, जिसमें 10 लाख रुपए कैश रखे हुए थे. डोंगरगढ़ पुलिस ने चोरी के आरोप में एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चांदी-तांबे के सिक्के, एयरगन, एलईडी टीवी और बाइक बरामद की है.

कांकेर: पखांजूर नगर पंचायत में सरकारी कार्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना बुधवार रात की बताई जा रही है. बताते हैं, गुरुवार की सुबह जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो उन्हें कार्यालय के ताले टूटे हुए मिले.

Tampering of documents
दस्तावेजों से छेड़छाड़ की आशंका

पखांजूर के तहसील कार्यालय, राजस्व निरीक्षक, महिला एवं बाल विकास कार्यालय के ताले टूटे हुए हैं. शासकीय कार्यालयों में रखे अलमारी और संदूकों के भी ताले तोड़े गए हैं. बता दें कई शासकीय दस्तावेज मौके पर बिखरे हुए मिले हैं.

घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है. बुधवार की पूरी रात बारिश हो रही थी. चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए सुनसान पड़े सरकारी कार्यालयों में वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के सामने आने के बाद से इलाके के लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

पढ़ें: रायपुर: आरंग में अंग्रेजी शराब की दुकान से 10 लाख की लूट, आरोपियों की तलाश जारी

दस्तावेजों से छेड़छाड़ की आशंका

पखांजूर के शासकीय कार्यालयों के ताले तोड़े गए हैं. मौके पर कई दस्तावेज बिखरे मिले हैं. ऐसे में इस बात को लेकर भी चर्चा तेज है कि किसी दस्तावेज की चोरी या उससे छेड़छाड़ के लिए वारदात को अंजाम दिया गया है, लेकिन अबतक इस पर कोई खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस केस की जांच में लगी हुई है. आने वाले वक्त में पुलिस घटना की वजह और चोरी के आंकलन के बारे में खुलासा कर सकती है.

बढ़ रहे अपराध

प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. हाल के दिनों कई चोरी और लूट घटना हुई है. गुरुवार को आरंग के गुल्लू गांव के अंग्रेजी शराब की दुकान से 10 लाख की लूट हो गई है. 3 बदमाश दुकान में गार्ड के साथ मारपीट कर लॉकर ले उड़े, जिसमें 10 लाख रुपए कैश रखे हुए थे. डोंगरगढ़ पुलिस ने चोरी के आरोप में एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चांदी-तांबे के सिक्के, एयरगन, एलईडी टीवी और बाइक बरामद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.