कांकेर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ससंदीय सलाहकार राजेश तिवारी कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने के बाद देर शाम कांकेर पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. बता दें कि राजेश तिवारी के साथ ही सीएम के चारों सलाहकारों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. कांकेर आगमन के दौरान राजेश तिवारी ने प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल पहले ही कह चुके हैं कि आपराधिक मामलों में अंकुश लगाना पुलिस का काम है, यदि ऐसा नहीं होता है तो इसके लिए एसपी सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे.
पढ़ें : वाह रे सिस्टम ! पोस्टमार्टम के लिए 70 किमी आए लेकिन रिश्वत के लिए गिरवी रखनी पड़ी गाड़ी
शराबबंदी के लिए समिति कर रही कार्य
शराबबंदी के विषय पर उन्होंने कहा कि इसके लिए गठित समिति कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने सभी वादे पूरे करेगी, शराबबन्दी के लिए गठित कमेटी कार्य में लगी हुई है. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इसे लेकर भाजपा विधायकों से भी रॉय मांगी गई थी और उन्हें समिति में शामिल होने को भी कहा गया था, लेकिन उनकी ओर से जवाब नहीं आया है. इससे साफ है कि वो शराबबंदी नहीं चाहते हैं.