कांकेर: सर्व आदिवासी समाज के मनोनीत अध्यक्ष सोहन पोटाई बुधवार को कांकेर पहुंचे. उनका बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार साय भी उनके साथ थे. कांकेर में सोहन पोटाई राज्य सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज ने उनपर भरोसा जताया है. समाज के हित में काम करने का उनकी टीम को अवसर दिया है, ये टीम सिर्फ सर्व आदिवासी समाज के लिए ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के मूलनिवासियों के हित को ध्यान रखते हुए काम करेगा.
'ये विधायक-मंत्री आपके नहीं, पार्टी विशेष के हैं'
सोहन पोटाई ने कहा कि शासन-प्रशासन जहां अन्यायकारी काम करेगा, वहां वे खड़े रहेंगे. कही-कही न इस टीम को देखकर प्रदेश की सरकार भी भयभीत है. लेकिन हमारा अभी वह लक्ष्य नहीं है. सरकार नहीं चाहती थी कि सोहन पोटाई आदिवासी समाज का अध्यक्ष बने. हमारी पहले 18 मांग थी, अब 54 हो गई है. ये मांगे यदि पूरी नहीं हुई तो सरकार भी बदल सकती है.