कांकेर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 3 फरवरी को होना है. तीसरे चरण के चुनाव के लिए 18 मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है. जिले के सबसे बड़े ब्लॉक कोयलीबेड़ा के 103 पंचायतों का चुनाव होना है. इसके लिए 199 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. नक्सल प्रभावित होने के कारण यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
नक्सल प्रभावित होने के कारण सभी मतदान केंद्र के लिए लगभग 1000 मतदान अधिकारी भेजे जा रहे हैं. अभी तक लगभग 18 दलों की रवानगी हो चुकी है. सुबह से ही हेलीकॉप्टर से मतदान केंद्र के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रिटर्निंग ऑफिसर निशा नेताम मंडावी ने बताया कि 'चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. चुनाव के लिए हमारे पास पर्याप्त गाड़ियां हैं. कर्मचारियों को पूरी सुरक्षा के साथ मतदान केंद्र पहुंचाया जा रहा है. एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि 'नक्सल प्रभावित होने के कारण यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस और BSF के जवान मतदान दलों को सुरक्षा देने के लिए तैनात किए गए हैं'.